बड़े टू-वीलर मार्केट्स में से एक भारत में पिछले कुछ सालों में बाइक्स को लेकर लोगों का नजरिया बदला है। जो लोग काफी ज्यादा और रेग्युलरली ट्रैवल करते हैं, उनके लिए बाइक्स में क्रूजर्स से बेहतर ऑप्शन हो ही नहीं सकता। यदि आप भी एक क्रूजर बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो इसमें हम आपकी एक अच्छी क्रूजर चुनने में मदद कर सकते हैं। क्लिक करें, और जानें भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाली 5 अफोर्डेबल क्रूजर बाइक्स के बारे में:
बजाज की इस क्रूजर बाइक में 219.89 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जो कि काफी पावरफुल है। साथ ही साथ यह बाइक आपको अच्छा माइलेज भी देती है। इस बाइक से आप एक लीटर पेट्रोल में 44.5 किलोमीटर की दूरी नाप सकते हैं। बजाज अवेंजर की कीमत 77, 705 रुपये से शुरू होती है। यदि आपको कम पैसे में एक क्रूजर बाइक का मजा लेना हो तो बजाज अवेंजर से बेहतर कोई विकल्प नहीं।
अपने रॉयल लुक के लिए मशहूर रॉयल इनफील्ड की तमाम क्रूजर बाइक्स में से एक थंडरबर्ड, 350 सीसी और 500 सीसी सेगमेंट में उपलब्ध है। इस दमदार बाइक में 4-स्ट्रोक ट्विन स्पार्क एयर कूल्ड इंजन लगा है, जिससे कि 19.8 बीएचपी का पावर पैदा होता है। 350 सीसी के थंडरबर्ड की कीमत जहां 136000 के आसपास है, वहीं थंडरबर्ड की 500 सीसी की बाइक के लिए आपको 180000 रुपये से थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
ह्योसंग अकीला 250
डीएसके-ह्योसंग 250 वी-ट्विन इंजन से लैस सुपरबाइक है। यह इसकी डुएल सिलेंडर इंजन की तकनीक का ही कमाल है कि यह सिर्फ 250 सीसी के साइज में करीब 26 बीएचपी का पावर दे सकता है। इसका 21 एनएम का टार्क भी इसे हाइवे पर क्रूज करते वक्त ओवरटेक करने और शहर के ट्रैफिक में तेजी से मूव करने में अपना रोल बखूबी निभाता है। फ्यूल इंजेक्शन तकनीक माइलेज को बेहतर बनाती है। तमाम खूबियों और कुछ कमियों से लैस इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 270000 के आसपास की रकम खर्च करनी पड़ सकती है।
हर्ली डेविडसन स्ट्रीट 750 का इंतजार क्रूजर्स के दीवने काफी अरसे से कर रहे थे। स्ट्रीट 750 सबसे हल्की (206 किलो) और सबसे छोटी (ऊंचाईः 709 एमएम) हर्ली डेविडसन है। स्ट्रीट 750 की गोल हेडलाइट्स, कैफे स्टाइल स्पीड स्क्रीन, मडगॉर्ड और फॉर्क गेटर्स इसे एक शानदार लुक देते हैं। हेडलैंप्स के पीछे एक बेसिक और आसान सिंगल-पॉड ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें स्पीडोमीटर, रिज़र्व फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑयल प्रेशर, इंजन और दूसरे सिग्नल लाइट्स लगे हैं। इस शानदार बाइक को खरीदने के लिए आपको 410000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
ह्योसंग एसटी7 एक दमदार बाइक है। इसका 678.2 सीसी का इंजन लिक्विड कूल्ड है। यह बाइक 60 बीएचपी तक की पावर पैदा कर सकती है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स आपको शानदार अनुभव देता है। इस बाइक का लुक क्लासिक क्रूजर स्टाइल का है और इसके सॉलिड अलॉय वील्स इस पूरे पैकेज को आकर्षक बना देते हैं। हालांकि इस बाइक को लेने के लिए आपको करीब 580000 रुपये की मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है।
No comments:
Post a Comment