Wednesday, December 17, 2014

Xiaomi के बाद अब ONEPLUS की ब्रिकी पर भारत में लगी रो

Xiaomi के बाद अब ONEPLUS की ब्रिकी पर भारत में लगी रोक
गैजेट डेस्क। दिल्ली हाईकोर्ट ने अब चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस की भारत में बिक्री पर बैन लगा दिया है। कोर्ट ने यह कार्रवाई भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स की ओर से दाखिल याचिका पर की है। कोर्ट ने कंपनी को बचा हुआ स्टॉक बेचने की इजाजत दे दी है, लेकिन इसके बाद वनप्लस के स्मार्टफोन न तो भारत में इम्पोर्ट किए जा सकेंगे और न ही बेचे जा सकेंगे। बता दें कि कोर्ट इससे पहले, जियोमी के स्मार्टफोन पर बैन लगा चुकी है, लेकिन बाद में कंपनी को कुछ वक्त के लिए अपने हैंडसेट बेचने की मंजूरी दी गई। 8 जनवरी के बाद यह बैन फिर से लागू हो जाएगा।
Xiaomi के बाद अब ONEPLUS की ब्रिकी पर भारत में लगी रोक

कैसे हैं वन प्लस वन के फीचर्स- वनप्लस कंपनी के पहले प्रोडक्ट वनप्लस वन में 5.5 इंच की स्क्रीन है। इस फोन में फुल एचडी स्क्रीन (1080*1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन) दी गया है। इसके अलावा, 401 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी दी गई है। इस फोन में 10 उंगलियों का मल्टीटच सपोर्ट है। इसके अलावा, फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच ना आए इसलिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन सपोर्ट दिया गया है।

ये फोन सियानोजेन मोड 11S यूजर इंटरफेस पर काम करता है। इसके अलावा, फोन में एड्रिनो 330 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है। 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ इस फोन में डुअल LED फ्लैश दिया गया है जो कम लाइट में भी बेहतर फोटो क्वालिटी देगा। इसके अलावा, फोन में जिओ टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा और HD वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अलग-अलग मोड्स दिए गए हैं

No comments:

Post a Comment