चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में दुनिया का सबसे स्लिम फोन वीवो X5 मैक्स लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ वीवो ने अपने दूसरे स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं जिनमें वीवो Y22, वीवो X 3S, वीवो Y15 और वीवो Y22 भी शामिल हैं।
भारत में वीवो ने अपने नए फोन X5 मैक्स की कीमत 32,980 रुपये रखी है। यह फोन 4.75 मिलीमीटर मोटा है यानी यह अब तक का सबसे स्लिम मोबाइल हैंडसेट है। इस फोन में 5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, एक्सपेंडेबल 16 जीबी इनबिल्ट मेमरी जैसे फीचर हैं। यह ऐंड्रॉयड किटकैट पर चलता है।
इसी महीने 10 दिसंबर को चीन में वीवो X5 की घोषणा की थी। भारत में वीवो ने वायकॉम 18 इंटीग्रेटेड नेटवर्क सलूशन्स के साथ हाथ मिलाया है। फिलहाल वीवो भारत में अपने फोन इंपोर्ट कर रहा है लेकिन उम्मीद है कि 3 साल में वह भारत में फोन बनाने भी लगेगा।
No comments:
Post a Comment