नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जून-जुलाई में लिए गए प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 1897 पदों के लिए ली गई थी। रिजल्ट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
यह लिखित टेस्ट रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के लिए पहला पड़ाव था। इस परीक्षा में पास होने वाले दूसरे फेज की परीक्षा में बैठेंगे। दूसरे फेज में ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू लिया जाएगा। पहले फेज में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव पेपर लिए गया था। ऑब्जेक्टिव टेस्ट 200 अंक का था जिसे पांच भाग - इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, मार्केटिंग एंड कंप्यूटर्स, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेटेशन और रीजनिंग में बांटा गया था।
इसके बाद डिस्क्रिप्टिव टेस्ट अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को जांचने के लिए लिया गया था। यह पेपर 50 अंक का था। पहले फेज में हासिल किए गए अंकों को 75 में से कनवर्ट कर कैलकुलेट किया जाएगा। वहीं दूसरे फेज के अंक 25 में से कैलकुलेट किए जाएंगे। कुछ 100 अंक में से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
पहले और दूसरे फेस में से शॉर्ट लिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स में से 758 सीटें जनरल, 405 ओबीसी, 235 एससी और 439 एसटी कैंडिडेट्स को दी जाएंगी।
No comments:
Post a Comment