मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख की फिल्म "रईस" के लिए काफी वक्त से हीरोइन की तलाश की जा रही थी। अब यह तलाश पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पर आक र खत्म हुई है।
एक अंग्रेजी अखबार ने "रईस" में शाहरूख के अपोजिट एक्ट्रेस का खुलासा किया। माहिरा हाल ही में अपने टीवी सीरियल "हमसफर" के लिए भारत आई थी। इस सीरियल में वह फवाद खान के साथ नजर आई। फवाद ने इसी साल सोनम कपूर के साथ फिल्म "खूबसूरत" से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
खबरों के मुताबिक "रईस" के लिए मेकर्स एक इंटरनेशनल चेहरा चाहते थे, इसलिए उन्होंने माहिरा को चुना। माहिरा ने 2011 में सिंगर-एक्टर आतिफ असलम के साथ फिल्म "बोल" से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसी फिल्म से हुमैमा मलिक ने भी डेब्यू किया था।
No comments:
Post a Comment