Monday, December 1, 2014

फिर "हमराह" हुई गुलाबी नगरी


जयपुर। रामनिवास बाग में रविवार की सुबह कुछ अलग थी। जोश, उत्साहभरी और खुशनुमा। वहां बच्चों की भागीदारी भोर की किरणों में रंग घोल रही थी और हंसी के ठहाके लोगों के तन-मन को पुलकित कर रहे थे। राजस्थान पत्रिका इनिशिएटिव "हमराह" एक बार फिर जयपुराइट्स के लिए सुबह का यह अनूठा उत्सव पर्यावरण संरक्षण और सेहत का संदेश लेकर आया। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह साढ़े छह बजे हुई। साढ़े 10 बजे तक हुए आयोजन में शहरवासियों न सिर्फ ताजगीभरे वातावरण का आनंद उठाया, बçल् क वे हैल्थ, खेलकूद और कल्चर से जुड़ी विविध गतिविधियों का हिस्सा भी बने। "हमराह" में जयपुर के नवनिर्वाचित महापौर निर्मल नाहटा खास तौर से शामिल हुए। पत्रिका की इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने शहर को स्वच्छ, हराभरा और वल्र्डक्लास बनाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने पर जोर दिया। 

शहर के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर स्पोट्र्स पर्सन, डॉक्टर्स, बिजनेसमैन ने भी शिरकत की। साथ ही संगीत, शिक्षा, फैशन और कला क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों ने भी इस या दगार सुबह को सलाम किया। लोगों ने डांस, म्यूजिक, योग, एरोबिक्स, बैडमिंटन, स्केटिंग, टायर रनिंग, जिम्नेजियम, रॉक बैंड परफॉर्मेस, पेंटिंग/ड्रॉइंग, साइकिलिंग, नुक्कड़ नाटक सहित कई इवेंट्स के साक्षी बने।

"हमराह" फैन्स क्लब
पत्रिका की पहल "हमराह" से प्रेरित होकर शिक्षण संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में श्री महावीर दिगम्बर जैन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने "हमराह" फैन्स क्लब बनाया, जिसकी रविवार को औपचारिक शुरूआत की गई।

भावों को दिया आकार 
कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्नों ने तूलिका से नई सुबह की रंगत को ड्रॉइंग शीट पर उकेरा। नन्हे कलाकारों ने अपनी पेंटिंग्स के जरिए सोशल मैसेज भी दिए, जिनमें बेटी बच ाओ, बालिका शिक्षा और हैल्दी लाइफ शामिल थे।

इनकी रही भागीदारी:-
ृ-नवरंग संगीतमय हास्य योग क्लब की ओर से नवरतन बड़जात्या ने नेतृत्व में हास्य योग शिविर लगाया गया। 
-आनंदा योगाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी गणेशानंद ने संगीतमय आनंदा योग की प्रस्तुति दी।
-श्री बलवंत व्यायाम शाला अखाड़े के गुरू सुमेर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में लाठीबाजी और शौर्य प्रदर्शन किया।
-तालकटोरा विकास समिति के तत्वावधान में प्राचीन और परम्परागत खेल खो-खो और कंचे खेले गए। 
-ढंद डायबिटिक केयर की ओर से सुनील ढंद के नेतृत्व में ब्लड शुगर और बीपी की जांच की गई।
-इंटरनेशनल ट्रेडिशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से अनिल कल्याण, आकाश सेन, मनीष्ा, हिम्मत स्वामी और रवि निरानिया के निर्देशन में कराते की टेक्नीक्स बताई गई।
-रेयान इंटरनेशनल स्कूल की ओर से कोच सुमन आनंद के निर्देशन में स्केटिंग के गुर सिखाए।
-शौकत खान के निर्देशन में स्ट्रीट प्ले खेला गया।
-रेयान इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने कवन बुलबुल की सलामी दी।
-आईआईटी दिल्ली के सृजन ग्रुप ने साइंस बेस्ड मॉडल और गेम्स के बारे में बताया।
-श्री योगा संस्थान ने एरोबिक्स का प्रदर्शन किया।
-पाइरैट्स ऑफ सोल्स ने रॉक बैंड की प्रस्तुति दी।
-फ्री फुटबॉल टैक्टिक्स ग्रुप की टीम ने फुटबॉल स्टंट्स दिखाए।
-फोस्टर डांस ग्रुप के मेम्बर्स ने डांस से ध्यान खींचा।
-सेंटर फॉर रोड सेफ्टी जयपुर की ओर से पप्पू जैब्रा से सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
-"साहस" ग्रुप ने रोड रूल्स और सेफ राइडिंग के बारे में बताया। 
-सिद्धम संस्थान की ओर से योग के बारे में बताया गया। 
-द फास्ट फिटनेस फिट सेंटर की ओर से अभिनव जोशी के नेतृत्व में मेडिटेशन और प्राणायाम किया गया। 
-विशाल डांस ग्रुप की ओर से डांस परफॉर्मेस दी गई।

No comments:

Post a Comment