Monday, December 1, 2014


एप्पल और सैमसंग की जंग अगले साल भी इस साल की तरह जारी रहने वाली है। दोनों कंपनियों ने अपने 2015 के यूनिक फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तैयारी कर ली है। जहां एक ओर खबर के मुताबिक एप्पल अपने अगले आईफोन के लिए सैफायर ग्लास डिस्प्ले की तैयारी कर रही है। वहीं, दूसरी ओर सैमसंग अपने गैलेक्सी S6 के लिए फोल्डेबल डिस्प्ले की प्लानिंग कर रही है। 

इसी के साथ, एप्पल कंपनी के नए टैबलेट बड़ी स्क्रीन वाले आईपैड प्लस की जानकारी भी इंटरनेट पर लीक हो गई है। गैजेट्स के हिसाब से 2014 जितना आकर्षक रहा है उससे ज्यादा उम्मीद 2015 से की जा सकती है। Dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है आईफोन 7, सैमसंग गैलेक्सी S6 और आईपैड प्लस के बारे में अब तक मिली सारी जानकारी के बारे में।

No comments:

Post a Comment