Wednesday, December 17, 2014

पुरस्कार न मिलने से निराश थे यशपाल

No awards for gangaajal, lagaan left Yashpal Sharma disappointed

नई दिल्ली। "गंगाजल", "लगान" और "अब तक छप्पन" जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता यशपाल शर्मा का कहना है कि वह इन फिल्मों के लिए कोई भी पुरस्कार न मिलने से निराश थे।यशपाल ने एक बयान में कहा, ""मुझे "गंगाजल", "लगान", "अपहरण" और "अब तक छप्पन" के लिए कोई भी पुरस्कार न मिलने से बहुत निराशा हुई थी।यशपाल को हाल में टेलीविजन धारावाहिक "नीली छतरी वाले" में उनकी भगवान दास की भूमिका के लिए "सबसे अच्छी दोस्ती" के पुरस्कार से नवाजा गया। इस पुरस्कार को पाकर वह बहुत खुश हुए।उन्होंने कहा, यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा, क्योंकि यह मेरा अब तक का पहला पुरस्कार है।

रनवे को क्रॉस करती है ट्रेन

At Gisborne airport train cuts runway
न्यूजीलैंड में ऎसा अनोखा एयरपोर्ट है, जहां रनवे के ऊपर पटरी है। इतना ही नहीं, विमान संचालन के व्यस्त समय के बीच ही यहां से ट्रेन भी गुजरती है। नॉर्थ आइलैंड के पास स्थित गिसबॉर्न एयरपोर्ट इस मामले में दुनिया का सबसे अनोखा हवाई अड्डा है। रेलवे ट्रैक रनवे के लगभग मध्य से गुजरता है इसलिए अधिकांश समय ट्रेन या प्लेन में से किसी एक को रोक दिया जाता है। इस एयरपोर्ट से 60 से अधिक घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं और लगभग 15 लाख यात्री सालभर में सफर करते हैं।

जेसीबी क्रेन भी ऊपर से निकल जाए, तो भी कुछ नहीं बिगड़ेगा इस फोन का

Top Rugged smartphones ever


आपने एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन के बारे में सुना होगा जिनमें शानदार सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दिए जाते हैं, लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऎसे स्मार्टफोन्स के बारे में जिनको जेसीबी के नीचे डालें या युद्ध टैंकर के नीचे रखें, इनका बाल भी बांका नहीं होता है। सुनने में भले ही मजाक जैसा लगे, लेकिन यह सच है।

जेसीबी प्रो-स्मार्ट : -एंड्रॉयड जिंजरब्रिड ओएस पर काम करने वाला यह एक जबरदस्त रगेड स्मार्टफोन है। इस मोबाइल की मजबूती जांचने के लिए एक भारी-भरकम जेसीबी इस के ऊपर से गुजारी गई, लेकिन इस फोन को बाल भी बांका नहीं हुआ। यह आईपी67 सेफ्टी स्टैंडर्ड से सर्टिफाइड है। इसका भी ऊंचाई से गिरने, धूल-मिट्टी में गिरने या फिर पानी में गिरने से कुछ नहीं बिगड़ता। यह फोन फिलहाल यूएस में उपलब्ध है। इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 18 हजार रूपए है।


विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ फ्री, कीजिए यहां से डाउनलोड

Download Windows Operating System free from Microsoft site


    माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 को आम जनता के लिए जारी करने का निर्णय लिया है। फिलहाल आप माइक्रोसॉफ्ट की साइट पर जाकर विंडोज 10 की आईएसओ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।... अगली स्लाइड में जानिए कैसे करें विंडोज 10 फ्री डाउनलोड
    Download Windows Operating System free from Microsoft site

    ब्राउजर में विंडोज डॉट माइक्रोसॉफ्ट डॉट कॉम / इएन-इन / विंडोज / प्रिव्यू-आईएसओ टाईप करें। इसके बाद आपके सामने माइक्रोसॉफ्ट की साइट ओपन हो जाएगी। इस पेज पर आप नीचे जाएं और डाउनलोड लिंक के नीचे दि गई प्रोडक्ट की को कॉपी कर लें। इसके बाद आप जिस भी भाषा में विंडोज डाउनलोड करना चाहते हैं उस भाषा के आगे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने फाइल सेव एज का ऑप्शन आ जाएगा जिससे आप फाइल अपने कम्प्यूटर पर सेव कर लीजिए। इसके बाद इसकी बूटेबल डीवीडी बना कर रख लें और बाद में इसका इस्तेमाल आप किसी भी सिस्टम पर विंडोज 10 इंस्टॉल करने में कर सकते हैं।

    इस एक्टर के साथ सनी लियोन करेगी "वन नाइट स्टैंड"

    Rati Agnihotri's son to act with Sunny Leone in 'One Night Stand'

    मुंबई। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन की फिल्म "वन नाइट स्टैंड" एक बार फिर चर्चा में है। सनी की इस अपकमिंग फिल्म में लीड एक्टर के नाम को लेकर काफी क यास लगाए जा रहे थे, अब खबर है कि बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे सनी के साथ "वन नाइट स्टैंड" में नजर आने वाले हैं।

    दरअसल इस फिल्म के लिए पहले एक्टर राणा दग्गुबती का नाम सामने आ रहा था। लेकिन अब डेट्स को लेकर दिक्कतें आ रही है। जिसके चलते राणा इस फिल्म से अलग हो गए हैं और उनकी जगह रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी ने ले ली है।

    इस बारे में "वन नाइट स्टैंड" के प्रोड्यूसर टुटू शर्मा ने बताया कि तेलुगू सिनेमा में हड़ताल के चलते एक्टर को डेट्स की दिक्कत आने लगी। इसलिए अब तनुज को सनी के अपोजिट फाइनल किया गया है। यह फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी।

    आईपीएल घोटाला: गांगुली, गावस्कर और शास्त्री का नाम "हितों के टकराव" सूची में

    IPL spot fixing: Saurav Ganguly, Sunil Gavaskar and Ravi Shastri in conflict of interest list.
    नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में बुधवार को सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने नियम 6.2.4 के तहत आने वाले अधिकारियों और खिलाडियों की सूची सुप्रीम कोर्ट ने सौंपी। इस सूची में सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम है। इनके साथ ही लालचंद राजपूत और वेंकटेश प्रसाद का भी नाम है।

    सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है। नियम 6.2.4 खिलाडियों और अधिकारियों को व्यापारिक हितों की अनुमति देता है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को इस बात का खुलासा करने को कहा था कि अगर एन श्रीनिवासन की टीम चैन्नई नहीं होती तो उसका आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 पर क्या असर पड़ता?

    साथ ही उसने बोर्ड को अधिकारियों और खिलाडियों को हितों के टकराव के मामले में शामिल करने पर फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि, खेल की सफाई के लिए यदि हितों का टकराव का मुद्दा हटता है तो इसे जाना चाहिए। यदि अधिकारी अपनी टीमें नहीं रखेंगे तो आसमान नहीं गिर पड़ेगा। सीएसके के अलावा क्या कोई और टीम है जिसमें बीसीसीआई अधिकारी शामिल है और क्यों?

    ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान में बैंक में आत्मघाती हमला, 10 मरे

    Suicide terrorists attack Bank in Afganistan`s Helmond province, 10 dead

    काबुल। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और पाकिस्तान के पेशावर के बाद सप्ताह के लगातार तीसरे दिन दुनिया के एक और हिस्से में आत्मघाती हमला किया गया। अबकी बार शिकार बना अफगानिस्तान का हेल्मंड प्रांत। यहां पर संदिग्ध आतंकवादियों ने एक बैंक पर आत्मघाती ब्लास्ट किया। आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी जारी है। इसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

    हेल्मंड के लश्करबाग इलाके में काबुल बैंक के सामने एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया, वहीं उसके तीन अन्य साथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमले के समय बैंक में काफी भीड़ थी और सरकारी कर्मचारी जिनमें अधिकांश पुलिसर्मी थे, वेतन लेने के लिए आए हुए थे। शुरूआती जानकारी में 10 लोगों के मरने क खबर आई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बम धमाके में 20 से ज्यादा लोग मारे गए।

    हमला उस दिन हुआ है जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ पाकिस्तान तालिबान के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए अफगानिस्तान से चर्चा करने आए हुए हैं। बताया जाता है कि पेशावर में स्कूल हमले की योजना बनाने वाला मुल्ला फजलुल्लाह अफगानिस्तान में मौजूद है। गौरतलब है कि पेशावर में स्कूल पर हमले में 142 लोगों की जानें गई जिनमें 134 बच्चे थे। वहीं सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक हमलावर ने कैफै में लोगों को बंधक बना लिया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

    विश्वनाथन आनंद ने पहली बार जीता लंदन क्लासिक का खिताब, ब्रिटिश ग्रैंडमास्टर को हराया

    Viswanathan

    लंदन. पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने पांचवें और आखिरी दौर में ब्रिटिश ग्रैंडमास्टर माइकल एडम्स को हराकर पहली बार लंदन क्लासिक शतरंज टूर्नमेंट का खिताब जीता। छह खिलाड़ियों के बीच राउंड रोबिन आधार पर खेल गए टूर्नमेंट में आनंद ने पहली चार बाजियां ड्रॉ करवाई थी। 
     
    आनंद को खिताब जीतने के लिए इसमें जीत की जरूरत थी और इसमें एडम्स ने भी उनकी मदद की जिन्होंने सफेद मोहरों से ड्रॉ करवाने के बजाय मुकाबले में बने रहने की तरजीह दी। आनंद ने इस जीत से एलीट शतरंज में अपनी जीवंत उपस्थिति बरकरार रखी। 
     
    लंदन क्लासिक से दो सप्ताह पहले उन्हें विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में नॉर्वे के मैगनस कार्लसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आनंद ने फुटबॉल की तरह की स्कोरिंग प्रणाली में कुल सात अंक बनाए। इस प्रणाली के तहत जीत पर तीन और ड्रॉ पर एक अंक मिलता है। 
     
    चार ड्रॉ के बाद एकमात्र जीत से आनंद के रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक और नीदरलैंड्स के अनीस गिरी के समान अंक हो गए थे। इसके बाद वह टाईब्रेक में अव्वल रहे और उन्हें खिताब मिला। लंदन स्कोरिंण प्रणाली में काले मोहरों से जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी को अधिक तवज्जो दी गई जबकि गिरी और क्रैमनिक ने इससे पहले सफेद मोहरों से जीत दर्ज की थी। 

    गूगल सर्च में सनी लियोन ने मोदी को पीछे छोड़ा

    सनी लियोन (फाइल फोटो)नई दिल्ली
    सनी लियोन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़कर भारत में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाली सिलेब्रिटी की लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाई है। सर्च इंजन गूगल की ओर से दी जारी की गई इस लिस्ट में सनी लियोन और पीएम मोदी के बाद तीसरे नंबर पर बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान हैं।

    टॉप सर्च्ड भारतीय सिलेब्रिटीज लिस्ट में चौथे नंबर पर कटरीना कैफ, पांचवें पर दीपिका पादुकोण, छठे पर आलिया भट्ट, सातवें पर प्रियंका चोपड़ा, आठवें पर शाहरुख खान और नौवें नंबर पर पूनम पांडे हैं। इस लिस्ट में दसवें नंबर पर भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली ने अपनी जगह बनाई है।

    इस लिस्ट में टॉप करने पर सनी ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा है कि वह कभी भी पुरस्कारों से सफलता को नहीं मापती हैं लेकिन यह खबर उनके लिए एक इनाम की तरह है। इसी साल यूट्यूब पर उनका एक गाना 'बेबी डॉल' साल के सबसे ज्यादा देखे गए गानों की लिस्ट में भी टॉप पर आया है। इस गाने को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

    Xiaomi के बाद अब ONEPLUS की ब्रिकी पर भारत में लगी रो

    Xiaomi के बाद अब ONEPLUS की ब्रिकी पर भारत में लगी रोक
    गैजेट डेस्क। दिल्ली हाईकोर्ट ने अब चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस की भारत में बिक्री पर बैन लगा दिया है। कोर्ट ने यह कार्रवाई भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स की ओर से दाखिल याचिका पर की है। कोर्ट ने कंपनी को बचा हुआ स्टॉक बेचने की इजाजत दे दी है, लेकिन इसके बाद वनप्लस के स्मार्टफोन न तो भारत में इम्पोर्ट किए जा सकेंगे और न ही बेचे जा सकेंगे। बता दें कि कोर्ट इससे पहले, जियोमी के स्मार्टफोन पर बैन लगा चुकी है, लेकिन बाद में कंपनी को कुछ वक्त के लिए अपने हैंडसेट बेचने की मंजूरी दी गई। 8 जनवरी के बाद यह बैन फिर से लागू हो जाएगा।
    Xiaomi के बाद अब ONEPLUS की ब्रिकी पर भारत में लगी रोक

    कैसे हैं वन प्लस वन के फीचर्स- वनप्लस कंपनी के पहले प्रोडक्ट वनप्लस वन में 5.5 इंच की स्क्रीन है। इस फोन में फुल एचडी स्क्रीन (1080*1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन) दी गया है। इसके अलावा, 401 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी दी गई है। इस फोन में 10 उंगलियों का मल्टीटच सपोर्ट है। इसके अलावा, फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच ना आए इसलिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन सपोर्ट दिया गया है।

    ये फोन सियानोजेन मोड 11S यूजर इंटरफेस पर काम करता है। इसके अलावा, फोन में एड्रिनो 330 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है। 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ इस फोन में डुअल LED फ्लैश दिया गया है जो कम लाइट में भी बेहतर फोटो क्वालिटी देगा। इसके अलावा, फोन में जिओ टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा और HD वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अलग-अलग मोड्स दिए गए हैं

    CREDIT CARD चुनने से पहले याद रखें ये 5 बातें, नहीं आएगी कोई मुश्किल

    CREDIT CARD चुनने से पहले याद रखें ये 5 बातें, नहीं आएगी कोई मुश्किल

    नई दिल्ली. सत्यप्रकाश शर्मा ने 6 महीने पहले ही बड़ी कंपनी में अच्छी सैलरी पर नौकरी शरू की है। नौकरी शुरू
    करते ही उनको क्रेडिट कार्ड के लिए कई बड़े बैंकों के फोन आने शुरू हो गए। कैशलेस ट्रांजैक्शंस के साथ मुफ्त क्रेडिट का आकर्षण क्रेडिट कार्ड लेने के लिए खींचता है। सत्यप्रकाश को भी फ्री में क्रेडिट कार्ड ऑफर किया गया, उन्हें बताया गया कि कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। इन कॉल्स के चक्कर में फंसकर सत्यप्रकाश ने क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए हां बोल दी। क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद उनका पहले महीने का ही बिल इतना आया कि सत्यप्रकाश चौंक गए। अब सत्यप्रकाश कई फाइनेंशियल दिक्कतों में फंस गए हैं। हम आपको आज ये ही जानकारी दे रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले किसी लुभावने ऑफर में न पड़ें बल्कि पहले इन 5 चीजों पर ध्यान दें तो आप भविष्य में मुश्किलों से बच सकते हैं।

    1. इंट्रेस्ट रेट, चार्जेज और पेनाल्टी देखें

    कुछ कार्ड जीरो ऐनुअल रेंटल ऑफर करते हैं, लेकिन इनका इंट्रेस्ट रेट ज्यादा हो सकता है। आपके लिए कौन सा कार्ड सही रहेगा, यह आपके यूजेज पर निर्भर करेगा। अगर आप हर महीने बकाया बैलेंस चुकाने की हालत में नहीं हैं, तो कम इंट्रेस्ट रेट वाला कार्ड चुनें। हालांकि, अगर आप पूरा बैलेंस चुका सकते हैं तो कार्ड के इंट्रेस्ट रेट का आपके लिए ज्यादा महत्व नहीं होगा। इसके साथ ही लेट पेमेंट पर पेनल्टी या क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर चार्ज की जानकारी भी लें। अगर आप एक भी पेमेंट चूकते हैं तो आपका इंट्रेस्ट रेट 16-20 पर्सेंट से बढ़कर 36 पर्सेंट पर जा सकता है।



    2. क्रेडिट लिमिट और ग्रेस पीरियड पर विचार करें

    कार्ड लेने से पहले, क्रेडिट लिमिट देखना जरूरी है। अगर आपके कार्ड का इस्तेमाल कम होना है, तो कम लिमिट वाला कार्ड चुनें। इसके अलावा ग्रेस पीरियड को भी जरूर देखें। ये वो अवधि होती है जिसमें आप बिना फीस के बैलेंस का भुगतान कर सकते हैं। आमतौर पर ग्रेस पीरियड बिलिंग साइकल खत्म होने के 15-20 दिन बाद तक का होता है। लंबे ग्रेस पीरियड से आपको अपनी बकाया रकम चुकाने के लिए ज्यादा समय मिलता है। अगर आप बैलेंस का पूरा भुगतान नहीं करते या मिनिमम अमाउंट चुकाते हैं तो ग्रेस पीरियड लागू नहीं होता।

    3. खर्च करने की आदतों के मुताबिक होने चाहिए रिवॉर्ड

    अगर आप रिवॉर्ड बेनेफिट्स वाला कार्ड चुन रहे हैं तो रिवॉर्ड आपकी खर्च करने की आदतों और लाइफस्टाइल के मुताबिक होने चाहिए। अगर आप किसी रेस्टोरेंट चेन में अक्सर डिनर के लिए जाते हैं तो ऐसा कार्ड चुनें जो आपको इसके लिए रिवॉर्ड पॉइंट या कैश बैक देता हो। कुछ कार्ड अक्सर हवाई यात्रा करने वालों के लिए पेश किए जाते हैं। अगर आप हर बार हवाई सफर करने पर फ्री एयर माइल्स हासिल करते हैं तो इससे आप काफी बचत कर सकते हैं। दूसरी ओर, अगर आप ज्यादा ड्राइव करते हैं तो ऐसा कार्ड चुनें जो पेट्रोल खरीदने पर रिवॉर्ड पॉइंट या फ्यूल सरचार्ज में छूट की पेशकश करता हो। आप आप यूटिलिटी बिल्स के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए रिवॉर्ड देने वाला कार्ड ले सकते हैं।

    4. बैलेंस का कैलकुलेशन जानें

    अपना पहला कार्ड लेने से पहले यह जानना महत्वपूर्ण है कि चार्जेज कैसे कैलकुलेट किए जाते हैं। आमतौर पर इसके लिए डेली एवरेज बैलेंस का तरीका अपनाया जाता है। इसमें रोजाना का बैलेंस जोड़कर बिलिंग साइकल में दिनों की संख्या से उसे भाग दिया जाता है। कुछ कार्ड में टु-साइकल बिलिंग मेथड के आधार पर दो बिलिंग साइकल के इस्तेमाल से बैलेंस कैलकुलेट किया जाता है। इनकी कॉस्ट ज्यादा होती है। सबसे अच्छा तरीका एडजस्टेड बैलेंस मेथड है, जिसमें बिलिंग साइकल के दौरान पेमेंट करने पर बैलेंस घट जाता है। साइकल के दौरान की गई नई खरीदारी को नहीं जोड़ा जाता और चार्जेज कम होते हैं।

    5. कार्ड का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें

    अपने नए कार्ड पर शुरुआत में बड़ी खरीदारी न करें। समय पर पेमेंट करें और हर महीने पूरे बैलेंस का भुगतान करें। बैलेंस को कैरी फॉरवर्ड करने से बचें और अच्छा ट्रैक रेकॉर्ड रखें जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर नहीं पड़ेगा। अपने कार्ड एक्टिव रखें। कैश अडवांस के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इस तरह की ट्रांजैक्शंस के लिए इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होते हैं और कोई ग्रेस पीरियड नहीं मिलता।


    नए साल पर "स्काइप" लाया आपके लिए ये मजेदार ऑफर


    नई दिल्ली। अगर आपके कोई दोस्त या फिर फैमली मेंबर्स अमरीका में रहते हैं और आपकी उनसे बात नहीं हो पाती, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आप दोस्तों से या परिवार के लोगों से फ्री में फोन पर "स्काइप" के जरिए बात कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग एप स्काइप ने घोषणा की है कि वो अपने यूजर्स के लिए सीमित समय के लिए एक ऑफर ले कर आई है, जिसमें भारतीय यूजर कनाडा या फिर अमरीका के मोबाइल और लैंडलाइन फोन पर फ्री में बात कर सकते हैं।

    आपको बता दें कि स्काइप का ये नया फीचर स्काइप-टू-स्काइप कॉलिंग की जगह लेगा।

    एक रिलीज के मुताबिक, "नए साल के मौके पर भारत में स्काइप यूजर्स अमरीका और कनाडा में रहने वाले अपने दोस्तों और परिवार के लोगों पैसों की चिंता किए बिना फ्री में बात कर सकते हैं। साथ ही इस ऑफर का पुराने और नए दोनों ही स्काइप यूजर्स लुत्फ उठा सकते हैं।"

    ओएमजी! "बिग बॉस 8" को सलमान नहीं, फरहा करेगी होस्ट?

    Farah to replace Salman in 'Bigg Boss 8'?
    मुंबई। टीवी रिएलिटी शो "बिग बॉस 8" दिनोंदिन सुर्खियों का हिस्सा बनता जा रहा है। कभी कंटेस्टेंट्स को लेकर तो कभी होस्ट को लेकर यह शो खबरों में रहा है। अब चर्चा है कि "बिग बॉस 8" को सलमान खान की जगह कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फरहा खान होस्ट करेगी।

    एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक शो की एक महीने के लिए बढ़ाई जा रही है, लेकिन सलमान के बिजी शैड्यूल के चलते वह इसे डेट नहीं दे सकते। इसलिए बढ़ी हुई एक महीने की अवधि में सलमान की जगह फरहा खान शो को होस्ट करेगी। दरअसल "बिग बॉस 8" 4 जनवरी, 2015 को खत्म होने वाला था, लेकिन अब इसकी लोकप्रियता को देखते हुए शो की अवधि बढ़ाने का फैसला किया जा रहा है। इसके लिए सभी कंटेस्टेंट्स से भी बात कर ली गई है और लगभग सभी कंटेस्टेंट्स इसके लिए राजी भी हो गए हैं।

    फिलहाल सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन उनका कॉन्ट्रेक्ट जनवरी में खत्म होने वाला है। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मों को डेट्स दे रखी है। अब ऎसे में शो के मेकर्स के सामने नए होस्ट की तलाश के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा। प्रोडेक्शन टीम ने पहले करण जौहर और अनिल कपूर से संपर्क किया था, लेकिन बात नहीं बनी। अब खबर है कि "बिग बॉस 8" के लिए फरहा को फाइनल किया गया है।

    रजनीकांत की "लिंगा" ने 3 दिन में कमाए 100 करोड़

    Rajinikanth starrer lingaa earns 100 crore worldwide
    सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म "लिंगा" महज 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म ने अकेले तमिलनाडू में 55 करोड़, देशभर में 26 करोड़ और विदेशो में 20 करोड़ रूपए की कमाई की।

    फिल्म रजनीकांत के बर्थ डे के मौके पर 12 दिसम्बर को रिलीज हुई थी। फिल्म में रजनीकांत के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी भी मुख्य भूमिका में है।

    रजनीकांत ने परिवार के साथ देखी फिल्म
    फिल्म की सफलता से रजनीकांत और उनका परिवार बेहद खुश है। रविवार को रजनीकांत ने अपने पूरे परिवार के साथ चेन्नई के एक थियेटर में फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी लता रंगचारी, बेटी सौंदर्या और ऎश्वर्या और दामाद धनुष भी मौजूद थे।

    पोलैंड में "मर्दानी" का प्रीमियर 19 जनवरी को

    Mardaani will release in Poland on 19th January
    नई दिल्ली। देशभर में जमकर वाहवाही लूटने के बाद रानी मुखर्जी अभिनीत "मर्दानी" अब अगले महीने पोलैैंड की सिनेमा स्क्रीनों पर धूम मचाने के लिए तैयार है। यशराज फिल्म्स ने मंगलवार को बताया कि "मर्दानी" का प्रीमियर 19 जनवरी को पोलैंड में दिखाया जाएगा। वहीं, 23 जनवरी से आम दर्शक इसे देख सकेंगे। शुरू आत में क्रेको, वारशॉ. लोड्ज में प्रदर्शित होने के बाद इसे लुबलिन, व्रोकलॉ, पोजनान के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा।

    यशराज फिल्म के अधिकारियों ने कहा कि पोलैंड में इस फिल्म का रिलीज होना बहुत विशेष है क्योंकि फिल्म के फोटोग्राफी निर्देशक आर्तुर जुरास्की मूल रूप से पोलैंड के ही रहने वाले हैं। प्रदीप सरकार के निर्देशन वाली "मर्दानी" फिल्म अपराध शाखा की वरिष्ठ इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी राय की कहानी है जिसमें शिवानी का किरदार निभाने वाली रानी मुखर्जी बच्चों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के पीछे पड़ जाती है।

    यह गिरोह शिवानी की बेटी के समान एक लड़की को अगवा कर लेता है। शिवानी अपनी हिम्मत और जज्बे के बल पर इस गिरोह तकपहुंचकर इसका पर्दाफाश क रती है। इस फिल्म में रानी के किरदार ने जमकर प्रशंसा बटोरी। इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपडा है और 22 अगस्त को विश्वस्तर पर यह फिल्म रिलीज की गई थी।

    बिहार में पांच करोड़ रूपए के सोने की लूट

    Gold worth Rs five crores looted in Bihar
    आरा। बिहार में भोजपुर जिले के आरा शहर में मंगलवार को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक निजी गोल्ड लोन देने वाली कंपनी से 15 किलोग्राम सोना लूट लिया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आरा शहर के जज मोड़ के समीप स्थित एक निजी गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में आज अपराह्न कई अपराधियों ने धावा बोला।

    कार्यालय के अंदर प्रवेश करते ही अपराधियों ने हथियारों का भय दिखाकर वहां ग्राहकों समेत सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराधियों ने कंपनी की तिजोरी में रखे करीब 15 किलोग्राम सोना लूटकर फरार हो गए। लूटे गए सोने की कीमत पांच करोड़ रूपए के आसपास है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन समेत पुलिस के वरीष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

    पेशावर की घटना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट

    After terror strike in Peshawar, high alert declared in Delhi

    नयी दिल्लीपाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए राजधानी के स्कूलों के आसपास निगरानी बढ़ा दी है।

    दिल्ली पुलिस की तरफ से सभी 160 थानों को इस संबंध में संदेश भेजा गया है। पुलिस से कहा गया है किवह दिल्ली के स्कूलों के आसपास कड़ी नजर रखें। पेशावर में हुए इस आतंकवादी हमले में 128 बच्चों समेत 135 की मृत्यु हुई है । लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुरक्षा उपायों की जांच के लिए माक ड्रिल भी की गई।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी ग्यारह पुलिस जिलों के प्रमुखों और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में आने वाले स्कूलों और कॉलेजों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई है। सभी बीट अधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र में आने वाले स्कूलों और कॉलेजों का दौरान करें और सुरक्षा पर कडी नजर रखें । अधिकारियों से स्कूलों और कालेजों के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क रखने को कहा गया है जिससे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सूत्रों ने यह भी बताया कि स्कूल और कालेजों से कहा गया है किवह अपने परिसर में आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखें।

    लालू-मुलायम बने संबंधी, तेजप्रताप और राजलक्ष्मी ने की सगाई

    Lalu Yadav and Mulayam singh in relation now, Tejpratap-Raj Lakshmi engaged in Delhi
    नई दिल्ली। राजनीति के दो पुराने विरोधी समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव मंगलवार को संबंधी बन गए। मंगलवार को मुलायम के पौते तेज प्रताप और लालू की बेटी राजलक्ष्मी एक समारोह में दिल्ली में सगाई हो गई।

    सगाई समारोह राजनीतिक रूप से भी दोनों पार्टियों के साथ आने की पृष्ठभूमि के बीच हुई है। भाजपा का सामना करने के लिए जनता परिवार एक होने का मन बना चुका है और इसकी जिम्मेदारी भी मुलायम सिंह को दी गई है। सगाई समरोह में ज्यादातर मेहमान भी लोहियावादी नेता ही थे। इनमें जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, नीतिश कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रमुख थे।

    सगाई समारोह आरजेडी के राज्य सभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के दिल्ली के महरौली स्थित फार्म हाउस में हुआ। तेजप्रताप और राजलक्ष्मी की शादी 26 फरवरी को होगी। मुलायम के पौते तेजप्रताप लोकसभा सांसद है, वे मैनपुरी से सांसद चुने गए।

    फीस जमा न कराने पर प्रिंसीपल ने 7 साल के बच्चे को पीटा, मौत

    School principal beat 7 year old student to death over pending fees
    बरेली। स्कूल फीस जमा करने में देरी होना एक बच्चे की मौत का कारण बन सकता है, ऎसा शायद ही कोई सोच सके, लेकिन बरेली के एक स्कूल में कुछ ऎसा ही हुआ। स्कूल प्रिंसीपल ने फीस न भरने से गुस्सा हो कर 7 वर्षीय यूकेजी के बच्चे को इतना पीटा कि उसकी मौता हो गई। प्रिंसीपल को यहां भी सब्र नहीं आया और उसने बच्चे की बॉडी हाईवे पर फेंक दी।

    डीएसआर पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल अविनाश सारस्वत ने सात वर्षीय मोहम्मद आराज को इस लिए पीटा क्योंकि उसके माता-पिता 4500 रूपए स्कूल फीस जमा नहीं करवा पा रहे थे। बच्चे को पीटने के बाद गंभीर हालत में प्रिंसीपल और स्कूल मैनेजर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की बॉडी को हाइवे पर फेंक दिया।

    बच्चे के पिता नासिम अहमद ने बताया कि सारस्वत ने बच्चे का सिर दीवार से मारा था। बच्चे की बड़ी बहन जीनम और भाई अजाम भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्चे की मौत की खबर मिलते ही हंगामा करते हुए बरेली-नैनीताल हाईवे ब्लॉक कर दिया। उन्होंने स्कूल स्टाफ को पीटा और स्कूल में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत किया और प्रिंसीपल और स्कूल मैनेजर हरीश राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

    सचिन तेंदुलकर ने देखी "पीके", आमिर हुए नर्वस

    Aamir khan tweets I am most nervous because Sachin is watching PK
    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म "पीके" की स्पेशल स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए। फिल्म रिलीज से 3 दिन पहले हुई फर्स्ट स्पेशल स्क्रीनिंग में आमिर खान नर्वस हो गए।

    आमिर ने ट्वीट किया। 3 दिन!!! मैं फिल्म की फर्स्ट स्क्रीनिंग पर और मैं बहुत ज्यादा नर्वस हूं क्योंकि सचिन इसे देख रहे है। पीकेआना!!!

    स्क्रीनिंग में सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे। इस दौरान आमिर खान व उनकी पत्नी किरण, अनुष्का शर्मा, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और अन्य कई सेलेब्स मौजूद थे।

    गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी निर्देशित, विधू विनोद चोपड़ा निर्मित फिल्म "पीके" क्रिसमस के मौके पर 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिका में है।

    ब्रिस्बेन टेस्ट: चाय तक भारत 151/3, विजय 73* और रहाणे 13*

    Brisbane test : India loose third wicket, Kohli out
    ब्रिस्बेन। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में चायकाल तजक भारत ने तीन विकेट पर 151 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। चाय के समय मुरली विजय 73 और अजिंक्या रहाणे 13 रन बनाकर नाबाद थे। लंच के बाद के सत्र में भारत को विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के रूप में दो झटके लगे। दोनों विकेट डेब्यू मैच खेल रहे जॉस हेजलवुड को मिले।

    विराट कोहली 19 रन बनाकर जॉस हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। जबकि चेतेश्वर पुजारा को भी जॉस हेजलवुड ने विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के हाथों कैच कराया। हालांकि रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद पुजारा के हैलमेट से लग के गई थी। पुजारा 18 रन बनाकर आउट हुए।

    इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। धवन को मिशेल मार्श ने अपना शिकार बनाया। धवन 24 बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुरली विजय ने लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

    गौरतलब है कि इससे पहले हुए एडीलेड टेस्ट में भारत रोमांचक मुकाबले में 48 रनों से हार गया था। इस टेस्ट मैंच भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। जिन्होंने एडीलेड टेस्ट की दोनों पारियों शानदार शतक लगाया था। भारतीय टीम के नियमित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के चोटिल होने की वजह से विराट ने एडीलेड टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

    टीमें
    भारत: महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्या रहाणे, रोहित शर्मा, आर अश्विन, इंशात शर्मा, वरूण आरोन, उमेश यादव।
    आस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, क्रिस रोजर्स, शेन वॉटसन, शान मार्श, मिशेल मार्श, ब्रैड हेडिन, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, नेथन लॉयन और जोस हाजेलवुड।

    पेशावर हमला: मोदी ने शरीफ से की बात, मदद का दिलाया भरोसा

    Peshawar attack: PM Modi calls Sharif,expressed deep condolences
    नई दिल्ली। पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवाज शरीफ से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस आतंकी हमले में 140 से ज्यादा लोग मारे गए जिनमें 132 बच्चे थे।

    मोदी ने ट्वीट कर बताया कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से टेलीफोन पर बात की। पेशावर में कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ खड़ा है। पीएम शरीफ को बताया कि दुख की इस घड़ी में हम पूरी मदद को तैयार हैं।

    पीएम मोदी ने इसके साथ ही देशभर की स्कूलों से अपील की है कि एकजुटता के प्रतीक स्वरूप दो मिनट को मौन रखा जाए। इससे पहले मोदी ने बयान जारी कर हमले की निंदा की थी। उनके अलावा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना की निंदा की थी।

    पाकिस्तान में आतंकी हमले में 132 बच्चों समेत 141 की मौत, सभी आतंकी ढेर

    Terrorist attack on army school in Pakistan

    पेशावर। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के एक आर्मी स्कूल में मंगलवार को तालिबानी आतंककारियों ने मासूम 132 बच्चों की हत्या करके इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

    स्कूल पर हुए इस हमले में इन बच्चों समेत कुल 141 लोग मारे गए और कम से कम 122 लोग घायल हो गए। आर्मी स्कूल में हुए हमले के बाद छात्रों को बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना का अभियान तालिबानी आतंककारियों के साथ नौ घंटे के संघर्ष के बाद समाप्त हो गया( 

    हमले में सभी सात आतंकी भी मारे गए हैं। सेना के प्रवक्ता असीम बजावल ने बताया कि स्कूल में सातआतंकी घुसे थे और उन्होंने घुसते ही मासूम बच्चों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। आतंककारियों ने कोई मांग नहीं की थी और उनका मकसद बच्चों को बंधक बनाना नहीं था।

    उन्होंने बताया कि 15 मिनट के अन्दर ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए थे। स्कूल में 1100 बच्चें थे। इस हमले मेंआतंककारियों ने 132 बच्चों और स्कूल के नौ कर्मचारियों की हत्या कर दी, जबकि 960 लोगों को बचा लिया गया। सेना का अभियान अब समाप्त हो गया है और इस अभियान में सभी आतंकी मारे गए हैं। स्कूल को अब प्रशासन के हवाले कर दिया गया है। 

    बजावल ने बताया कि इस घटना में सेना के दो जवान भी जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि आतंककारियों का मकसद ज्यादा से ज्यादा नुकसान करना था। हम इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनो के प्रति हम संवदेना व्यक्त करते हैं। कोई भी नहीं सोच सकता था कि आतंकी बच्चों को निशाना बनाएंगे।

    पाकिस्तान के इतिहास में अब तक के इस सबसे बडे आतंकी हमले से समूचा विश्व हतप्रभ रह गया है। पाकिस्तान सरकार ने इस घटना पर तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसे राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया है। 

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से टेलीफोन पर बातचीत करके पेशावर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया। मोदी ने शरीफ से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा है। 

    उन्होंने कहा, मैंने शरीफ से कहा कि दुख की इस घड़ी में हम संभव मदद देने के लिए तैयार हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के एक स्कूल में हुए तालिबानी आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक जघन्य और कायरतापूर्ण हरकत बताया है। 

    मून ने कहा कि इस तरह की जघन्य घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा पाना प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। स्कूल जाना कोई साहस का काम नहीं होना चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि स्कूल में जिस तरह से आतंककारियों ने मासूम बच्चों को निशाना बनाया वह बहुत शर्मनाक है। 


    सुषमा ने सांसदों का रात्र्रिभोज रद्द किया 
    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में पेशावर के स्कूल पर आतंकी हमले में मासूम बच्चों के मारे जाने के मद्देनजर सांसदों के लिए मंगलवार को आयोजित रात्रिभोज रद्द कर दिया है। स्वराज ने शाम को टि्वटर पर सूचना दी कि इस घटना के कारण रात्रिभोज रद्द किया जाता है। 

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने हमले की भत्र्सना करते हुए कहा कि ऎसे कायराना हमलों से देश का मनोबल कमजोर नहीं होगा। पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ाई को लेकर प्रतिबद्ध है और इस तरह के हमले उसे राह से हटा नहीं सकते। 

    प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकी हमले की कड़ी निन्दा करते हुए इसे राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया है। वह आतंककारियों के खिलाफ अभियान की निगरानी के लिए पेशावर पहुंच गए हैं। उन्होंने हमले की घटना पर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। घटना के बाद पेशावर पहुंचे शरीफ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, इस घाटना ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की शुरूआत कर दी है।

    उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस मुहिम में अफगानिस्तान से मिलकर काम करेंगे। शरीफ ने गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान को फोन करके इस संकट से उबरने में खैबर पख्तूनख्वा सरकार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। 

    उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के राज्यपाल सरदार माहताब अव्बासी को राहत एवं बचाव कार्य में सुरक्षा बलों को सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष बच्चों को निशाना बनाना बर्बरता का बदतर तरीका है। 

    उन्होंने हमले के बाद 18 दिसंबर से पार्टी के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पीटीआई की सरकार है। पाकिस्तान में बालिका शिक्षा के लिए आवाज उठाने के कारण तालिबानी हमले की शिकार हुई नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने पेशावर के एक आर्मी स्कूल में आतंककारियों द्वारा मासूम बच्चों की हत्या करने की घटना की निंदा की है। 

    मलाला ने सोशल नेटवार्कि ंग साइट टिव्टर पर कहा, पेशावर में आतंकारियों द्वारा की गई इस नासमझी की घटना से मैं आहत हूं। स्कूल में मासूम बच्चों के लिए इस तरह के आतंक का कोई स्थान नहीं हैं मैं इस तरह की कायराना हरकत की निंदा करती हूं और मैं पाकिस्तान सरकार तथा सुरक्षा बलों के साथ हूं जिन्होंने इस भयावह घटना पर काबू पाने के लिए सराहनीय प्रयास किया। 

    उन्होंने कहा, मैं विश्व भर के लाखों लोगों के साथ इन बच्चों के लिए दुख व्यक्त करती हूं, लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे। पाकिस्तान के अखबार दि नेशन के अनुसार प्रान्त के मुख्यमंत्री परवेज खत्ताक ने संवाददाताओं से बातचीत में मृतकों की इस संख्या की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री सचिवालय के सूचना निदेशक बह्रमंद खान ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

    उन्होंने बताया कि हमले में 100 से अधिक स्कूली बच्चे मारे गए हैं। एक बस ड्राइवर जमशेद खान ने बताया कि वह स्कूल के बाहरखड़ा था। अचानक फायरिंग शुरू हो गई तथा चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई तथा बच्चों और शिक्षकों की चीख पुकार मच गई। एक टीचर के मुताबिक स्कूल में उस वक्त इम्तिहान चल रहे थे। 

    करीब डेढ़ घंटे बाद सेना आई और स्कूल को सील कर दिया। बाद में सेना ने एक-एक कर सभी कक्षाओं से बच्चों एवं टीचरों को बाहर निकाला। तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है कि तालिबान के फिदायीनों ने स्कूल में प्रवेश किया है, लेकिन उन्हें बच्चाेंं को नुकसान नहीं पहुंचाने और सिर्फ सेना के लोगों को निशाना बनाने की हिदायत थी। 

    तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान में सेना की कार्रवाई का बदला लेने के लिए किया गया। आतंककारियों के खिलाफ ऑपरेशन में टैंक और हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई। दो हेलिकॉप्टर स्कूल के ऊपर लगातार मंडराते हुए इस पर नजर रख रहे थे। सेना ने बंधक बने 1500 बच्चों में से 1000 बच्चों को बचा लिया है।

    पीएम मोदी के "लक्ष्मण रेखा" बयान के बाद अलीगढ़ में धर्मातरण कार्यक्रम टला

    Religious conversion ceremony in Aligarh postponned


    अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 25 दिसंबर को धर्मातरण के बड़े आयोजन का फैसला वापिस ले लिया गया है। आयोजन को वापिस लेने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने सांसदों को लक्ष्मण रेखा न लांघने की हिदायत देने के बाद लिया गया। यूपी पुलिस पहले ही इस कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर चुकी थी और प्रस्तावित जगह के मालिक भी पीछे हट गए थे। 

    धर्म परिवर्तन कार्यक्रम के आयोजक धर्म जागरण समिति के राजेश्वर सिंह ने बताया कि, 25 दिसंबर का कार्यक्रम टाल दिया गया है। इस मामले पर काफी नजरें लग चुकी थी। यह रद्द नहीं किया गया है और हम इसे किसी अन्य दिन आयोजित किया गया है। हालांकि अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। 

    इससे पहले भाजपा सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पार्टी के सांसदों को कथित तौर पर कहाकि, कुछ सांसदों की ओर से दिए गए विवादित बयानों से पार्टी और सरकार को नुकसान हो रहा है। किसी को भी लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए। गौरतलब है कि आगरा में धर्म परिवर्तन मामले के चलते सरकार को संसद में विपक्ष के हंगामे का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते संसद में कामकाज भी नहीं हो पा रहा है।

    Tuesday, December 16, 2014

    मिलिट्री में हो रही है बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए भी मौका

    Government job : Recruitment in Millitary Engineer Services

    नई दिल्ली। मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (एमईएस) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। कुल 2658 पदों में ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर, स्टोरकीपर, सिविल मोटर ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार व मेट(सहायक) के पद शामिल हैं। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष शैक्षिक योग्यता स्टोरकीपर, सिविल मोटर ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार व मेट के लिए 10वीं पास व अन्य पदों के लिए स्नातक होना अनिवार्य है।

    Government job : Recruitment in Millitary Engineer Services

    वेतनमान ड्राफ्टमैन व सुपरवाइजर के लिए 9300 से 34800 रूपए व अन्य सभी पदों के लिए 5200 से 20200 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। चयन प्रक्रिया चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा 14 फरवरी, 2015 को आयोजित की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सीय परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी। अंतिम चयन मेरिट के अनुसार होगा।.

    Government job : Recruitment in Millitary Engineer Services

    ऎसे करें आवेदन आवेदन केवल ऑफलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेज दिए गए पते पर 3 जनवरी 2015 से पहले पहले भेज दें। ज्यादा जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमईएस डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग ऑन करें।

    10वीं पास के लिए है रेलवे में भर्ती का अवसर

    Government job : Recruitment in Indian Railways

    नई दिल्ली। साउथ वेस्टर्न रेलवे में विभिन्न रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। पदों की कुल संख्या 46 है। इन पदों पर भर्ती खेलकूद कोटा के अंतर्गत होगी। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होने के साथ ही आवेदक के पास तकनीकी ज्ञान से संबंधित आईटीआई प्रमाण पत्र होना भी जरूरी। वेतनमान 5200 से 20200 रूपए, ग्रेड पे 1800 रूपए

    Government job : Recruitment in Indian Railways

    चयन प्रक्रिया चयन मेडिकल परीक्षण, खेल प्रतिभा परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण, प्रमाणपत्रों का सत्यापन और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट के अनुसार किया जाएगा। आवेदन शुल्क आवेदकों को 100 रूपए का भारतीय पोस्टल ऑर्डर निर्घारित प्रक्रिया से जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।

    Government job : Recruitment in Indian Railways

    ऎसे करे आवेदन आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। फॉर्म भरकर उसका प्रिंटआउट लें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिए गए पते पर साधारण डाक से भेज दें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2015 है। ज्यादा जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसडब्ल्यूआर डॉट इंडियनरेलवेज डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग ऑन करें।


    इस सरकारी विभाग में हो रही है भर्ती, 10वीं पास के लिए भी है मौका

    Government job : BARC recruiting group B and group C employees

    नई दिल्ली। भाभा एटॉमिक शोध केंद्र (बार्क) में ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। कुल 61 पदों में कैंटीन अटेंडेंट के 25 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय के 19 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड दि्वतीय के 7 पद और सहायक सुरक्षा अधिकारी के 10 पद शामिल हैं। आयु सीमा न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा विभिन्न पदों और श्रेणियों के लिए 27 से 32 वर्ष है। वेतनमान ग्रुप सी - 5200 से 20200 रूपए व ग्रेड पे पदों के अनुसार 2400/1800 ग्रुप बी - 9300 से 34800 रूपए व ग्रेड पे 4200 रूपए दिया जाएगा।

    Government job : BARC recruiting group B and group C employees

    शैक्षिक योग्यता सहायक सुरक्षा अधिकारी पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, जबकि अन्य पदों के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो। स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय के पद के उम्मीदवार 80 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड और 30 शब्द प्रति मिनट टाइपराइटिंग में दक्ष हो। स्टेनोग्राफर ग्रेड दि्वतीय के लिए 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड और 45 शब्द प्रति मिनट टाइपराइटिंग में दक्ष हो। आवेदन शुल्क ग्रुप सी के उम्मीदवार को 100 रूपए व ग्रुप बी के उम्मीदवार को 150 रूपए निर्घारित प्रक्रिया से जमा करना होगा। चयन प्रक्रिया कैंटीन अटेंडेंट के पद पर चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा, दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।.

    Government job : BARC recruiting group B and group C employees

    ऎसे करें आवेदन इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता। अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएआरसीरिक्रूट डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग ऑन करें।

    सीआरपीएफ कर रहा है बंपर भर्ती, जल्द ही करें आवेदन

    Government job : Recruitment in CRPF, apply now

    नई दिल्ली। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) नवी मुंबई ने कॉन्स्टेबल (टेक्निकल व ट्रेड्समैन) के 2921 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। आुय सीमा सीट/ ड्राइवर पद के लिए 17 से 21 वर्ष, जबकि अन्य पदों के लिए 18 से 23 वर्ष

    Government job : Recruitment in CRPF, apply now

    शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ साथ सीटी/ ड्राइवर पद के लिए ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंसे होना अनिवार्य है। इसके अलावा नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग की तरफ से जारी किया गया 2 साल का मकेनिक मोटर वहीकल आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया पहले फेस में पीईटी, टेस्टिमोनियल्स की स्क्रीनिंग और फिजिकल मेजरमेंट किया जाएगा। दूसरे फेज में लिखित परीक्षा होगी। तीसरे फेज में ट्रेड टेस्ट, जबकि चौथे फेस में मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा।

    Government job : Recruitment in CRPF, apply now

    ऎसे करें आवेदन इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन तरीके से ही किए जा सकते हैं। फॉर्म भर कर जरूरी दस्तावेजों के साथ सीआरपीएफ की वेबसाइट पर दिए गए पते पर भेज दें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2014 है।


    एसबीआई ने घोषित किया पीओ लिखित परीक्षा का परिणाम

    SBI PO written test result 2014 announced

    नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जून-जुलाई में लिए गए प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 1897 पदों के लिए ली गई थी। रिजल्ट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। 
    यह लिखित टेस्ट रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के लिए पहला पड़ाव था। इस परीक्षा में पास होने वाले दूसरे फेज की परीक्षा में बैठेंगे। दूसरे फेज में ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू लिया जाएगा। पहले फेज में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव पेपर लिए गया था। ऑब्जेक्टिव टेस्ट 200 अंक का था जिसे पांच भाग - इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, मार्केटिंग एंड कंप्यूटर्स, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेटेशन और रीजनिंग में बांटा गया था। 
    इसके बाद डिस्क्रिप्टिव टेस्ट अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को जांचने के लिए लिया गया था। यह पेपर 50 अंक का था। पहले फेज में हासिल किए गए अंकों को 75 में से कनवर्ट कर कैलकुलेट किया जाएगा। वहीं दूसरे फेज के अंक 25 में से कैलकुलेट किए जाएंगे। कुछ 100 अंक में से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 
    पहले और दूसरे फेस में से शॉर्ट लिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स में से 758 सीटें जनरल, 405 ओबीसी, 235 एससी और 439 एसटी कैंडिडेट्स को दी जाएंगी।

    स्कूली बच्चों की 40 करोड़ रूपए की फीस माफ

    Delhi gurudwara management committee waived school fee of Rs 40 crore
    नई दिल्ली। दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपने तहत चल रहे 11 गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूलों में बच्चों की 40 करोड़ रूपए की फीस माफ कर दी है। गुरूद्वारा कमेटी के कुल बजट की यह आधी राशि है। यह जानकारी गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल की इंडिया गेट ब्रांच में नए अध्यक्ष बलबीर सिंह कोहली के चार्ज संभालने के लिए आयोजित समारोह में अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने दी। जीके ने कहा कि फीस के आभाव में कोई बच्चा अनपढ़ नहीं रहना चाहिए।
    इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य परमजीत सिंह राणा, कुलवंत सिंह बाठ, हरविंदर सिंह केपी, सतपाल सिंह, बीबी धीरज कौर और अकाली नेता विक्रम सिंह, हरमीत सिंह भोगल और राजा हरविंदर जीत सिहं भी मौजूद थे।

    ऎसे पाएं ओएनजीसी स्कॉलरशिप

    Get ONGC scholarship for bright future

    ओएनजीसी की स्कॉलरशिप्स के लिए चुने जाने वाले एससी और एसटी स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के दौरान आर्थिक मदद मिल सकती है।

    ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड एससी और एसटी स्टूडेंट्स के लिए 500 स्कॉलरशिप्स लेकर आई है। ये स्कॉलरशिप्स उन लोगों को दी जाएंगी, जो इंजीनियरिंग या मेडिकल केप्रोफेशनल कोर्स या बिजनेस एडमिन, जियोलॉजी और जियोफिजिक्स में मास्टर्स डिग्री कर रहे हैं। स्कॉलरशिप की राशि 48,000 रूपए है।

    देश की प्रमुख कंपनी ऑयल एंड गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने विभिन्न कोर्सेज कर रहे एससी और एसटी स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के दौरान आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने के लिए 500 स्कॉलरशिप्स की घोषणा की है। प्रत्येक चयनित स्टूडेंट को प्रतिवष्ाü 48 हजार रूपए मिलेंगे। यह राशि प्रति माह 4 हजार रूपए के रूप में दी जाएगी।

    कुल 500 स्कॉलरशिप्स

    ओएनजीसी द्वारा जारी स्कॉलरशिप्स की कुल संख्या 500 है। इसमें से इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए 247, एमबीबीएस के लिए 45, एमबीए के लिए 73 और जियोलॉजी/जियोफिजिक्स में मास्टर्स के लिए 135 हैं।

    आप हैं योग्य?

    इन स्कॉलरशिप्स के लिए एससी और एसटी स्टूडेंट्स ही आवेदन करें। आवेदन वही स्टूडेंट्स कर सकते हंै, जो इंजीनियरिंग/एमबीबीएस/ मास्टर्स इन जियोफीजिक्स/ जियोलॉजी या एमबीए के पहले साल में हों। ये कोर्सेज फु ल टाइम और रेगुलर होने चाहिए। ग्रेजुएशन कोर्सेज वालों के 12वीं में 60 फीसदी अंक और पीजी कोर्सेज वालों के ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक हों।

    उम्र और क्षेत्र

    आवेदन के लिए आपका जोन (क्षेत्र) वही होगा, जिसमें आपका पिछला स्कूल/कॉलेज आता था। आवेदक की उम्र 1 अक्टूबर 2014 क ो 30 साल से ज्यादा न हो। परिवार की मासिक आय 37,500 रूपए से ज्यादा भी न हो। आवेदन से पहले वेबसाइट पर गाइडलाइंस पढ़ लें।

    कैसे करें आवेदन

    ओएनजीसी की स्कॉलरशिप्स के लिए आवेदन इसकी वेबसाइट ओएनजीसीइंडिया डॉट ओएनजीसी डॉट को डॉट इन पर करियर्स-नोटिसेस में दिए फॉर्म को प्रिंट करें। भरा गया फॉर्म आपके संस्थान प्रमुख से सत्यापित कराएं। 7 नवंबर तक यह तय ओएनजीसी कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।

    जेईई में नया पैटर्न लागू, पीसीएम के अंक जोड़कर बनेगा पासिंग परसेंटेज

    Know about new pattern of JEE

    सीकर। देश की 16 आईआईटी और आईएसएम धनबाद में एडमिशन के लिए 2015 में होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस अब नए पैटर्न से होगी। परीक्षा में पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स) के मार्क्स को जोड़कर सीनियर सैकंडरी के पासिंग परसेंटेज निकालने की अनिवार्यता होगी। सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स टॉप-5 सब्जेक्ट के मार्क्स को आधार बनाकर पासिंग परसेंटेज बनाएंगे। इसमें पीसीएम के मार्क्स शामिल करना अनिवार्य है। एक सब्जेक्ट लैंग्वेज का रहेगा और एक अन्य सब्जेक्ट के मार्क्स लिए जा सकते हैं, जिसमें सर्वाधिक मार्क्स मिले हों। इससे पहले टॉप-5 सब्जेक्ट्स को आधार बनाकर पासिंग परसेंटेज तय की जाती थी लेकिन पीसीएम के मार्क्स शामिल करने की अनिवार्यता नहीं थी।

    जेईई एडवांस 2015 का आयोजन आईआईटी मुंबई कर रहा है। आईआईटी ने एडमिशन की इस प्रवेश परीक्षा की तिथि, सिलेबस और पात्रता के मानक तय वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। इसके मुताबिक जो स्टूडेंट्स अपने बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल स्टूडेंट्स की सूची में शामिल होंगे, उन्हीं को आईआईटी में एडमिशन का मौका मिलेगा। इसमें किसी तरह की राहत नहीं दी गई है। 

    आईआईटी में प्रवेश की राह हुई कठिन

    सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी के स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी में एडमिशन की राह और कठिन हो गई है। अब सीनियर सैकंडरी में 75 फीसदी मार्क्स पाने वाले सामान्य, ओबीसी के स्टूडेंट्स ही आईआईटी में एडमिशन पा सकेंगे। वहीं, एससी, एसटी और निशक्त अभ्यर्थियों को बोर्ड परीक्षा में 70 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी होगा। सभी बोर्ड को टॉप-20 परसेंटाइल स्टूडेंट्स का मानक तय करना है। यदि कोई बोर्ड समय से परसेंटाइल का मानक नहीं तय करता है तो उसके स्टूडेंट्स परसेंटाइल का सर्टिफिकेट देकर एडमिशन ले सकते हैं।

    तो देने होंगे सारे पेपर

    आईआईटी में प्रवेश सभी पेपर पास करने पर मिलेगा। यदि एक पेपर में भी अभ्यर्थी फेल है, तो वह प्रवेश नहीं पा सकेगा। ऎसे में अगर कोई अभ्यर्थी 2014 की परीक्षा के एक पेपर में फेल है तो उसे वर्ष 2015 में सभी पेपर की परीक्षा देनी होगी। 

    मेन पास करने पर मिलेगा एडवांस का फॉर्म

    जेईई एडवांस से पहले ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2015 का आयोजन होगा। इस परीक्षा से देश की सभी ट्रिपल आईटी, एनआईटी की सीटें भरी जाती हैं। जेईई मेन की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले टॉप- 1.50 लाख स्टूडेंट्स ही जेईई एडवांस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भर पाते हैं। जो जेईई एडवांस में सफल होते और अपने बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल मार्क्स पाने वालों की सूची में शामिल होते हैं, उन्हें आईआईटी में एडमिशन मिल जाता है। इस बार न्यूनतम अर्हता भी बदल दी गई है। जेईई मेन के ऑनलाइन फार्म भरने का विस्तृत शेड्यूल अभी आना है। इसकी परीक्षा अप्रैल 2015 में कराई जा सकती है।

    ये है शेड्यूल

    - 2 से 7 मई 2015- जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं
    - 9 से 12 मई- वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
    - 24 मई - जेईई एडवांस का पेपर दें (पहला पेपर- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक)
    - 3 से 5 जून- स्कैंड ओआरएस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी
    - 8 से 11 जून- वेबसाइट पर आंसर-की उपलब्ध होगी। 
    - 13 जून- मार्क्स अलाटमेंट की प्रçRया चलेगी
    - 18 जून- जेईई 2015 का रिजल्ट घोषित होगा

    मशहूर तेलुगू म्यूजिक डायरेक्टर चक्री का निधन

    Telugu music director Chakri passes away

    हैदराबाद। मशहूर तेलुगू म्यूजिक डायरेक्टर चक्री का दिल का दौरान पड़ने से सोमवार को निधन हो गया। वे 40 साल के थे। 

    पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह स्टूडियो से पिछली रात को घर लौटे। सुबह जब पत्नी उन्हें उठाने गई तो वह जागे नहीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह मोटापे संबंधी समस्या से पीडित थे। 

    चक्री का रियल नाम चक्रधर था। उन्होंने अपने 15 साल के करियर में करीब 80 फिल्मों के लिए म्यूजिक कम्पोज किया। उन्होंने साल 2000 में फिल्म "बाची" से अपने करियर की शुरूआत की थी। देवदासु, देसामुधुरू, कृष्णा उनकी लोकप्रिय एलबम है। उनकी आखिरी रिलीज एलबम विष्णु मांचु स्टारर तेलुगू फिल्म "एरबस" थी।

    बर्थडे स्पेशल: ज्योति का कद है छोटा, लेकिन काम बड़े

    Happy birthday Jyoti Amge.

    दुनिया की सबसे छोटी लड़की ज्योति आम्गे का जन्म 16 दिसंबर, 1993 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ। ज्योति की हाइट 62.8 सेंटीमीटर यानि 2 फीट 0.6 इंच है। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं। 

    16 दिसंबर, 2011 को ज्योति के 18 जन्मदिन पर उन्हें दुनिया की सबसे छोटी महिला का खिताब दिया गया गया था। 2009 में उन पर एक डॉक्यूमेंट्री "बॉडी शॉक: टू फुट टॉल टीन" बनी। वह टीवी रिएलिटी शो "बिग बॉस 6" में भी गेस्ट सदस्य के रूप में नजर आई। 

    ज्योति को उनकी हाइट के चलते आज हर कोई जानता है। इससे साबित होता है शारीरिक कमजोरी से जिंदगी नहीं रूकती है। ज्योति को देखकर यह बात अच्छी तरह समझ आती है। छोटी हाइट से ज्योति देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भी मशहूर हो चुकी है। 13 अगस्त, 2014 को उन्हें "अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ्रीक शो" के चौथे सीजन के लिए भी कास्ट किया गया।

    आज ही के दिन 1971 के युद्ध में भारत को मिली थी जीत

    Today India handed Pakistan crushing defeat in 1971 war

    भारत की तरफ से बांग्लादेश की मुक्ति के लिए पाकस्तिान से हुई जंग में भारत को आज के ही दिन जीत मिली थी । इस ऎतिहासिक जीत को भारत हर साल विजय दिवस के रूप में मनाता है। 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा था। पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने इस युद्ध केबाद में करारी हार के बाद घुटने टेक दिए थे। 1971 में बांग्लादेश की आजादी को लेकर भारत और पाकि स्तान की सेनाओं के बीच हुई सीधी जंग में भारतीय जवानों ने बड़ी चतुराई और बहादुरी से दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे। इस जंग के कई नायकों में से एक जेएफआर जैकब उस लम्हे के भी गवाह बने थे जब जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल नियाजी और उनके हजारों फौजियों ने आत्मसमर्पण किया था।


    16 दिसम्बर सन 1971 को बांग्लादेश बना था। भारत की पाकि स्तान पर इस ऎतिहासिक जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कई सालों के संघर्ष और पाकिस्तान की सेना के अत्याचार और बांग्लाभाषियों के दमन के विरोध में पूर्वी पाकिस्तान के लोग सड़कों पर उतर आए थे। 1971 में आजादी केआंदोलन को कुचलने के लिए पाकिस्तानी सेना ने पूर्वी पाकिस्तान के विद्रोह पर आमादा लोगों पर जमकर अत्याचार किए। लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया और अनगिनत महिलाओं की आबरू लूट ली गई।

    भारत ने पड़ोसी के नाते इस जुल्म का विरोध किया और क्रांतिकारियों की मदद की। इसका नतीजा यह हुआ कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी जंग हुई। इस लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए। इसके साथ ही दक्षिण एशिया में एक नए देश का उदय हुआ।