बॉलिवुड में भले ही एेक्टर्स के बीच प्रफेशनल रिलेशन सही नहीं हों, लेकिन पर्सनल लेवल पर उनके बीच दोस्ती खूब निभाई जा रही है। सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में शाहरुख खान की मौजूदगी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन मेहंदी की रस्म में देर रात पहुंचकर शाहरुख ने सलमान से अपने दुरुस्त हो रहे रिश्ते पर मुहर लगा दी। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शाहरुख और सलमान की साथ वाली फोटो भी काफी चर्चित रही। गौरतलब है सलमान और शाहरुख ने 'करण-अर्जुन' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' के बाद कभी स्क्रीन शेयर नहीं की, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि अर्पिता की शादी शाहरुख और सलमान के बीच कई साल से चले आ रहे वॉर पर विराम लगा देगी।
हाल ही में रितिक रोशन और सुजेन में हुए तलाक के बावजूद रितिक अपनी एक्स इन लॉ के लिए प्रतिबद्ध दिखते हैं। रितिक अपने एक्स साले जाएद खान की आगामी फिल्म के लॉन्च पर पहुंचे। उन्होंने अपने फैन्स से फिल्म देखने की रिक्वेस्ट भी की। इवेंट पर रितिक ने अपने एक्स इन लॉ जायद की तारीफों के खूब पल बांधे।
अमिताभ बच्चन भी अपने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सांवत की काफी मदद करते हैं। दीपक सावंत का नाम अब भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने प्रड्यूसर के तौर पर लिया जाता है। दीपक सांवत की फिल्मों में अमिताभ बिना फीस के ऐक्टिंग करते हैं। सिर्फ अमिताभ की मौजूदगी से यह फायदा होता है कि फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर मुंहमांगी कीमत देते हैं। इसके अलावा, सलमान खान भी अपने बॉडीगार्ड की आए दिन मदद करते रहते हैं। खबर है कि सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को जल्द ही फिल्म में लॉन्च करने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment