Saturday, November 29, 2014

कैट हुईं खफा, सलमान ने मांगी माफी!

katrina-salman
अपनी बहन अर्पिता खान की शादी में सलमान ने मस्ती के मूड में कटरीना की टांग खिंचाई कर दी थी, लेकिन अब खबर है कि सलमान ने कैट से अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। अर्पिता की शादी में शामिल होने के बाद जब कटरीना उनके रिसेप्शन में नहीं पहुंची थीं, तभी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि कैट सलमान के मजाक पर उनसे खफा हैं, इसीलिए वह रिसेप्शन में नहीं आईं।   दरअसल, अर्पिता की शादी में जब चिकनी चमेली... गाना बजा तो सलमान ने माइक लिया और बोले, 'कटरीना कैफ, कटरीना कैफ तुम्हारा गाना बज रहा है। प्लीज स्टेज पर आओ।' इस पर कटरीना झेंप गईं और करण जौहर के पीछे छिपकर सलमान से छिपने की कोशिश करने लगीं, लेकिन सलमान ने देख लिया और बोले, 'करन, प्लीज यहां आओ और कटरीना को भी लेकर आना।'   जब कटरीना ने आने से इनकार कर दिया तो सलमान बोले, 'अच्छा ठीक है, कटरीना कैफ नहीं, कटरीना कपूर... प्लीज स्टेज पर आ जाओ।' अब कटरीना के पास मुस्कुराने के अलावा कोई चारा नहीं था। और जब वह उठकर स्टेज की ओर चलीं तो सलमान बोले, 'मैं क्या करूं...मैंने तुम्हें कटरीना खान बनने का चांस दिया था लेकिन तुमने कटरीना कपूर को चुना।'   सलमान के इस मजाक का कटरीना ने तब कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन खबर है कि कटरीना सलमान के इस व्यवहार से खफा हो गई थीं, जिस वजह से वह आयुष-अर्पिता के रिसेप्शन में भी शामिल नहीं हुई थीं, जबकि उन्हें इन्वाइट किया गया था। अब जानकारी मिली है कि सलमान खान ने खुद कटरीना के घर जाकर उनसे माफी मांगी है और सारे गिले-शिकवे भी दूर कर लिए हैं।

No comments:

Post a Comment