2015 में बंद हो जाएगा आईफोन 5C का प्रोडक्शन: रिपोर्ट
एप्पल का सबसे सस्ता और कलरफुल फोन आईफोन 5C अब जल्द ही बंद होने वाला है। उम्मीद से कम सेल्स होने के कारण अब कंपनी 2015 में इस फोन का प्रोडक्शन बंद कर देगी। ताईवान इंडस्ट्रियल और कमर्शियल टाइम KGI सिक्युरिटीज की एक नई रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। 2015 की शुरुआत में ही आईफोन 5C का प्रोडक्शन बंद हो जाएगा। KGI सिक्युरिटीज के एनालिस्ट मिंग ची कूओ ने कहा है कि एप्पल आईफोन 5C और 4S को प्रमोशन्ल प्लैन्स अगले साल से बंद हो जाएंगे। आईफोन के इन दोनों मॉडल्स के बंद होने के बाद सभी आईफोन्स टच सेंसर आईडी के साथ आएंगे।
No comments:
Post a Comment