एक, दो, तीन, चार...दस...तीस...पचास। अरे, आप हैरान न हों, हम आपको गिनती नहीं सिखा रहे बल्कि आपसे यह पूछना चाह रहे हैं कि आपने डीडीएलजे कितनी बार देखी है? हां, वही फिल्म जिसने हमें सिखाया कि बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। वही फिल्म जिसने हमें बताया कि अगर किसी लड़की का नाम नहीं पता हो तो उसे सैनोरिटा कहना चाहिए। और वही फिल्म जिसने एक अड़ियल पिता को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी। आज जब बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में एक हफ्ते में पुरानी हो जाती हैं, ऐसे में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' अपने 1000 सप्ताह पूरे करने जा रही है।
12 दिसंबर को बनेगा रेकॉर्ड
इस साल 12 दिसंबर को डीडीएलजे अपने 1000 सप्ताह पूरे कर लेगी। मुंबई के प्रसिद्ध मराठा मंदिर में डीडीएलजे अक्टूबर 1995 से लगातार दिखाई जा रही है। यह किसी भी फिल्म का एक थिअटर में सबसे ज्यादा दिनों तक चलने का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। हालांकि अफवाहों का बाज़ार गर्म है कि 1000 सप्ताह पूरे होने के बाद इसका प्रदर्शन बंद कर दिया जाएगा।
शोले को पीछे छोड़ा
डीडीएलजे ने 2001 में शोले को पछाड़कर बॉलिवुड की सबसे सफलतम फिल्म का खिताब अपने नाम किया। डीडीएलजे का ट्रेन सीक्वेंस बॉलिवुड की बाकी फिल्मों के लिए एक प्रेरणा बना। इसकी झलक ऑस्कर विजेता स्लमडॉग मिलिअनेयर, इम्तियाज़ अली निर्देशित जब वी मेट, सलमान खान की बॉडीगार्ड और शाहरुख खान की फिल्म चेन्नै एक्सप्रेस में भी देखने को मिली। डीडीएलजे के 1000 सप्ताह पूरे होने का जश्न मनाने के लिए काजोल और शाहरुख खुद कपिल शर्मा के शो में शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment