Thursday, November 27, 2014

(लुमिया 535 (लेफ्ट) और लुमिया 730)

माइक्रोसॉफ्ट ने अब अपना लो बजट सेल्फी फोन लुमिया 535 भारतीय मार्केट में 9199 रुपए की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। गौरतलब है कि सितंबर में लॉन्च हुए लुमिया 730 में भी इसी फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया गया था। ये मिड-रेंज सेल्फी फोन है।

लुमिया 535 और लुमिया 730 दोनों ही एक जैसे फ्रंट कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं अगर आपको सेल्फी फोन लेना है तो दोनों ही बेहतर क्वालिटी के साथ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले गैजेट्स हैं। एक की कीमत 9199 रुपए है तो एक की 14918 रुपए। अगर आप इन दोनों में से एक फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों गैजेट्स के बीच का फर्क। 

No comments:

Post a Comment