Friday, November 28, 2014

न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो



1. महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया है। हमने इसकी टेस्ट ड्राइव करके पता लगाया कि कितनी बेहतर हुई है यह गाड़ी:

2. महिंद्रा के डिजाइनर्स ने नई स्कॉर्पियो के फ्रंट और रियर को बिल्कुल नया स्टाइल देने की कोशिश की है। खासतौर पर नई ग्रिल, मस्कुलर बंपर और प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स से लैस नई हेडलाइट्स इसे काफी हद तक प्रीमियम एसयूवी वाला लुक देती हैं।

3. गाड़ी में बैक में ब्लैक क्लैडिंग देकर इसे यूथफुल बनाने की कोशिश की गई है। हालांकि इस पर मिक्स्ड रिऐक्शन मिल रहे हैं।

4. साइड के लुक्स में कोई खास बदलाव नहीं है। हमारा मानना है कि अगर पिछले गेट पर स्पेयर वील लगाने का भी ऑप्शन होता तो रेट्रो लुक चाहने वालों को यह विकल्प पसंद आता। ओवरऑल डिजाइन में नयापन है, इसका साइज भी इसकी रोड प्रेजेंस को और ग्रैंड बनाता है।'

5. डैशबोर्ड, स्टीरिंग को पूरी तरह से बदलकर इसकी इंटीरियर को भी फ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है, अंदर भी आपको अब ज्यादा प्रीमियमनेस का अहसास होता है। लेकिन ओवरऑल फिट फिनिश और इस्तेमाल की गई प्लास्टिक क्वॉलिटी को और बेहतर बनाया जा सकता था।

No comments:

Post a Comment