मुंबई. 29 गेंदों में शतक। चौंकिए मत, यही सच है। मुंबई की प्रसिद्ध कांगा क्रिकेट लीग 'बी' डिवीजन मैच में नील नार्वेकर नाम के एक खिलाड़ी ने सिर्फ 29 गेंद में शतक ठोक कर तहलका मचा दिया।
बाएं हाथ के खिलाड़ी नील नार्वेकर ने अपनी टीम पार्कोफिन क्रिकेटर्स की ओर से खेलते हुए रविवार को केवल 29 गेंदों में शतक बना डाला। खार जिमखाना टीम के खिलाफ नील ने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके और 12 छक्के लगाए। नील ने अपनी शतकीय पारी में शुरुआती 50 रन तो केवल 11 गेंदों में ही बना डाले थे।
रेकॉर्ड की बात करें तो नील नार्वेकर के नाम एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रेकॉर्ड भी है। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2004 में एक स्कूली प्रतियोगिता में बनाया था। इंटरनैशनल क्रिकेट की बात करें तो सबसे तेज शतक का रेकॉर्ड न्यू जीलैंड के कोरी एंडरसन के नाम है, जिन्होंने केवल 36 गेंदों में 100 रन बना डाले थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नील नार्वेकर ने आईपीएल 2014 की नीलामी के दौरान अपना नाम भी भेजा था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। आश्चर्यजनक बात यह भी है कि नील ने किसी भी उम्र में मुंबई की तरफ से नहीं खेला है। मुंबई की तरफ से इस रेकॉर्डधारी खिलाड़ी का नाम हमेशा संभावित खिलाड़ियों की सूची में ही रहा है।
No comments:
Post a Comment