Friday, November 28, 2014

फोटोग्राफी के शौकीनों के काम आ सकती हैं ये 5 फोन-कैमरा Accessories

फोन कैमरा की बढ़ती लोकप्रियता और सेल्फी ट्रेंड के कारण ज्यादातर स्मार्टफोन मेकर अब नए स्मार्टफोन्स में बेहतर कैमरा फीचर्स दे रहे हैं। इसी के साथ, कई फोन कैमरा एक्सेसरीज भी बाजार में उपलब्ध हैं। इन एक्सेसरीज की मदद से आसानी से बेहतर एंगल के साथ फोटोज खींची जा सकती हैं। मोबाइल फोटोग्राफी का एक्पीरियंस बढ़ाने के लिए इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जा सकता है। go4itzone.blogspot.in आपको बताने जा रहा है ऐसी ही 5 स्मार्टफोन कैमरा एक्सेसरीज के बारे में। 

1. पोर्टेबल ट्रायपॉड-

मोबाइल फोटोग्राफी में और क्वालिटी बढ़ाने के लिए यूजर्स पोर्टेबल ट्रायपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में मोबाइल कम्पैटिबल छोटे ट्रायपॉड्स भी उपल्बध हैं। ये आउटडोर और इनडोर दोनों लोकेशन पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। एक्शन फोटोग्राफी के लिए ये अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। ऊपर फोटो में गोरिल्लापॉड ग्रिप टाइट स्टैंड दिया गया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 500 रुपए से शुरू है। 


2. कैमरा के लिए ब्लूटूथ रिमोट-

कई बार एक हाथ से फोन पकड़ कर फोटो क्लिक करना थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। सेल्फी स्टिक भी कुछ लोगों के लिए झंझटभरी साबित हो सकती है। ऐसे में ब्लूटूथ कैमरा रिमोट यूजर्स के काम आ सकता है। 

सबसे अच्छी बात ये है कि इससे फोटो खींचने के लिए यूजर्स को स्मार्टफोन अपने हाथ में नहीं लेना होगा। ब्लूटूथ रिमोट में सेल्फ टाइमर भी सेट किया जा सकता है। ये एंड्रॉइड और iOS दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सपोर्ट करता है। 


3. क्लिप ऑन कैमरा लेंस-

भले ही आपका फोन बेहतर कैमरा के साथ आया है फिर भी फोटो क्वालिटी बढ़ाने के लिए एडिश्नल कैमरा लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। पोर्टेबल कैमरा लेंस क्लिप आसानी से फोन के लेंस में अटैच की जा सकती है। इसकी मदद से यूजर्स वाइड एंगल फोटोज और हाई-रेजोल्यूशन फोटोज खींच सकते हैं। 


4. कैमरा लेंस-

छोटे कैमरा क्लिप लेंस की जगह अगर आप डिटेल्ड फोटोज खींचना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से कैमरा लेंस का उपयोग भी किया जा सकता है। ऐसे में HTC का RE कैमरा या सोनी का लेंस कैमरा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यूजर्स के लिए ये फोन कैमरा के साथ कम्पैनियन लेंस की तरह काम कर सकते हैं। सोनी ने भी अपने डिवाइसेस के साथ एडिश्नल कैमरा लेंस लॉन्च किया है। 



5. सेल्फी स्टिक-

अगर आपको सेल्फी खींचने का शौक है तो सेल्फी स्टिक या सेल्फी मोनोपॉड आपके काम आ सकती है। इसकी कीमत 600 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक हो सकती है। इस स्टिक की मदद से यूजर्स एक्स्ट्रा क्लोज अप लेने से बच सकते हैं। इसके अलावा, कैमरा फ्रेम और सेल्फी में कई लोग आ सकते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में वाइड एंगल लेंस फ्रंट कैमरा नहीं है तो भी ये सेल्फी स्टिक काफी काम आ सकती है।


No comments:

Post a Comment