Saturday, November 29, 2014

RECORD: केवल 29 गेंदों में ठोक डाला शतक


नील नार्वेकर (फोटो साभार: फेसबुक)मुंबई. 29 गेंदों में शतक। चौंकिए मत, यही सच है। मुंबई की प्रसिद्ध कांगा क्रिकेट लीग 'बी' डिवीजन मैच में नील नार्वेकर नाम के एक खिलाड़ी ने सिर्फ 29 गेंद में शतक ठोक कर तहलका मचा दिया। 
बाएं हाथ के खिलाड़ी नील नार्वेकर ने अपनी टीम पार्कोफिन क्रिकेटर्स की ओर से खेलते हुए रविवार को केवल 29 गेंदों में शतक बना डाला। खार जिमखाना टीम के खिलाफ नील ने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके और 12 छक्के लगाए। नील ने अपनी शतकीय पारी में शुरुआती 50 रन तो केवल 11 गेंदों में ही बना डाले थे। 
रेकॉर्ड की बात करें तो नील नार्वेकर के नाम एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रेकॉर्ड भी है। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2004 में एक स्कूली प्रतियोगिता में बनाया था। इंटरनैशनल क्रिकेट की बात करें तो सबसे तेज शतक का रेकॉर्ड न्यू जीलैंड के कोरी एंडरसन के नाम है, जिन्होंने केवल 36 गेंदों में 100 रन बना डाले थे। 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नील नार्वेकर ने आईपीएल 2014 की नीलामी के दौरान अपना नाम भी भेजा था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। आश्चर्यजनक बात यह भी है कि नील ने किसी भी उम्र में मुंबई की तरफ से नहीं खेला है। मुंबई की तरफ से इस रेकॉर्डधारी खिलाड़ी का नाम हमेशा संभावित खिलाड़ियों की सूची में ही रहा है।
ipad
NEW DELHI: Rumours surrounding the bigger, 12.9-inch iPad have been floating around for quite a while. However, a new report coming from Japan suggests that Apple is working on a 12.2-inch iPad which is expected to arrive between April and June, next year. 

Japanese magazine Mac Fan (via 9to5mac) has published drawings for what it claims to be the 12.2-inch iPad Air Plus. It mentions that the upcoming tablet will be powered by a new Apple A9 processor and will sport four speakers to offer omni-directional, stereo sound. 

While the authenticity of the drawings has not been verified, 9to5mac points out that Mac Fan had published accurate drawings for the iPhone 6 and iPhone 6 Plus prior to their launch. 

The report also states that Apple will introduce a new iPad mini variant called iPad mini 4 which will feature the same design as seen on the iPad Air 2. 

Earlier, Bloomberg had reported that Apple was preparing to roll out a larger, 12.9-inch version of the iPad for 2015, with production set to begin in the first quarter of the year. 

A Wall Street Journal report also suggested that Apple had delayed the production of the large screen iPad to focus on the iPhone following increased demand.
Salman with Shahrukh
बॉलिवुड में भले ही एेक्टर्स के बीच प्रफेशनल रिलेशन सही नहीं हों, लेकिन पर्सनल लेवल पर उनके बीच दोस्ती खूब निभाई जा रही है। सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में शाहरुख खान की मौजूदगी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन मेहंदी की रस्म में देर रात पहुंचकर शाहरुख ने सलमान से अपने दुरुस्त हो रहे रिश्ते पर मुहर लगा दी। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शाहरुख और सलमान की साथ वाली फोटो भी काफी चर्चित रही। गौरतलब है सलमान और शाहरुख ने 'करण-अर्जुन' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' के बाद कभी स्क्रीन शेयर नहीं की, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि अर्पिता की शादी शाहरुख और सलमान के बीच कई साल से चले आ रहे वॉर पर विराम लगा देगी।
हाल ही में रितिक रोशन और सुजेन में हुए तलाक के बावजूद रितिक अपनी एक्स इन लॉ के लिए प्रतिबद्ध दिखते हैं। रितिक अपने एक्स साले जाएद खान की आगामी फिल्म के लॉन्च पर पहुंचे। उन्होंने अपने फैन्स से फिल्म देखने की रिक्वेस्ट भी की। इवेंट पर रितिक ने अपने एक्स इन लॉ जायद की तारीफों के खूब पल बांधे।
अमिताभ बच्चन भी अपने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सांवत की काफी मदद करते हैं। दीपक सावंत का नाम अब भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने प्रड्यूसर के तौर पर लिया जाता है। दीपक सांवत की फिल्मों में अमिताभ बिना फीस के ऐक्टिंग करते हैं। सिर्फ अमिताभ की मौजूदगी से यह फायदा होता है कि फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर मुंहमांगी कीमत देते हैं। इसके अलावा, सलमान खान भी अपने बॉडीगार्ड की आए दिन मदद करते रहते हैं। खबर है कि सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को जल्द ही फिल्म में लॉन्च करने वाले हैं।

दिसंबर में DDLJ करेगी 1000 हफ्ते पूरे

DDLJ
एक, दो, तीन, चार...दस...तीस...पचास। अरे, आप हैरान न हों, हम आपको गिनती नहीं सिखा रहे बल्कि आपसे यह पूछना चाह रहे हैं कि आपने डीडीएलजे कितनी बार देखी है? हां, वही फिल्म जिसने हमें सिखाया कि बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। वही फिल्म जिसने हमें बताया कि अगर किसी लड़की का नाम नहीं पता हो तो उसे सैनोरिटा कहना चाहिए। और वही फिल्म जिसने एक अड़ियल पिता को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी। आज जब बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में एक हफ्ते में पुरानी हो जाती हैं, ऐसे में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' अपने 1000 सप्ताह पूरे करने जा रही है।

12 दिसंबर को बनेगा रेकॉर्ड
इस साल 12 दिसंबर को डीडीएलजे अपने 1000 सप्ताह पूरे कर लेगी। मुंबई के प्रसिद्ध मराठा मंदिर में डीडीएलजे अक्टूबर 1995 से लगातार दिखाई जा रही है। यह किसी भी फिल्म का एक थिअटर में सबसे ज्यादा दिनों तक चलने का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। हालांकि अफवाहों का बाज़ार गर्म है कि 1000 सप्ताह पूरे होने के बाद इसका प्रदर्शन बंद कर दिया जाएगा।

शोले को पीछे छोड़ा
डीडीएलजे ने 2001 में शोले को पछाड़कर बॉलिवुड की सबसे सफलतम फिल्म का खिताब अपने नाम किया। डीडीएलजे का ट्रेन सीक्वेंस बॉलिवुड की बाकी फिल्मों के लिए एक प्रेरणा बना। इसकी झलक ऑस्कर विजेता स्लमडॉग मिलिअनेयर, इम्तियाज़ अली निर्देशित जब वी मेट, सलमान खान की बॉडीगार्ड और शाहरुख खान की फिल्म चेन्नै एक्सप्रेस में भी देखने को मिली। डीडीएलजे के 1000 सप्ताह पूरे होने का जश्न मनाने के लिए काजोल और शाहरुख खुद कपिल शर्मा के शो में शामिल होंगे।

मूवी रिव्यू : उंगली



ungli
अगर हम बॉलिवुड मेकर्स के बरसों से पसंदीदा सब्जेक्ट पर बात करें तो यकीनन पिछले कई दशक से मेकर्स करप्ट पुलिस अफसर, सरकारी दफ्तरों में लगातार बढ़ रहे करप्शन के चलते हर सरकारी ऑफिस में लगातार बढ़ती करप्ट बाबूओं और अफसर को पब्लिक के बीच बेनकाब करके कॉमन मैन की वाहवाही और सिनेमाहॉल में बैठी फ्रंट और मिडिल क्लास दर्शकों की तालियां इस सब्जेक्ट को हिट कराती रही हैं। इस फिल्म में भी स्टार्ट टू लॉस्ट यही कहानी नजर आती है कि वोट और करप्शन की राजनीति ने पूरे सिस्टम को गंदा किया हुआ है।

इस फिल्म में भी कभी रंग दे बसंती जैसी बेहतरीन फिल्म लिख चुके डायरेक्टर रेंसिल डिसिल्वा ने एकबार फिर अन्याय और शोषण के खिलाफ बड़े शहरों की यंग जेनरेशन द्वारा उंगली गैंग बनाने की कहानी लिखी है, जो बेशक कानून को हाथ में लेकर ऐसे समाज विरोधी तत्वों को सबक सिखाते हैं। दरअसल, इस गैंग की सोच बस इतनी है कि अगर घी सीधी उंगली से नहीं निकल पा रहा है तो उंगली टेढ़ी करनी होती है, लेकिन इसके विपरीत यह गैंग बीच का ऐसा रास्ता चुनता है जो पुलिस, प्रशासन को विलेन और इस उंगली गैंग को हीरो बना देता है। बेशक इससे पहले भी सिस्टम के खिलाफ फिल्में आई हैं, इसी कड़ी में अब उंगली का नंबर है।

कहानी: अभय (रणदीप हुड्डा), माया (कंगना रणावत), गोटी (नील भूपलम) और कलीम (अंगद बेदी) 4 दोस्त हैं, जो कंगना के भाई अरुणादेय सिंह के जिम में नियमित जाते हैं। यहीं इन चारों के बीच अच्छी दोस्ती हो जाती है। इन 4 दोस्तों का यह गैंग उस वक्त उंगली गैंग बनाने का फैसला करता है, जब माया का भाई एक सीनियर सिटिजन के साथ बीच रोड में हो रही रोडरेज की घटना का विरोध करता है। तब सत्ता और पुलिस के आला अफसरों तक अपनी पहुंच रखने वाले युवक माया के भाई पर जानलेवा हमला करते हैं। इस अटैक के बाद माया का भाई कोमा में चला जाता है। जब इन चारों दोस्तों को कहीं से भी इंसाफ नहीं मिलता, तब वह आम नागरिकों को इंसाफ दिलाने के मकसद से उंगली गैंग बनाते हैं। शहर में तेजी से लोकप्रिय हो रहे इस गैंग को पकड़ने की जिम्मेदारी ईमानदार पुलिस ऑफिसर काले (संजय दत्त) को दी जाती है, काले इस मिशन में मुंबई पुलिस के कई विभागों में फ्लॉप साबित रहे यह इंस्पेक्टर निखिल (इमरान हाशमी) को अपने साथ लेता है। निखिल अपनी अलग स्टाइल में इस गैंग के काम करने के तरीकों से इस गैंग तक पहुचंता है। हालात कुछ ऐसे बनते है निखिल को गैंग को पकड़ने का चांस कई बार मिलता है, लेकिन गैंग का मकसद समझने के बाद वह भी उनके गैंग में शामिल हो जाता है।

ऐक्टिंग: करीब पौने दो घंटे की इस फिल्म को देखते वक्त ऐसा लगता है कि फिल्म के ज्यादातर कलाकारों ने कैमरे के सामने अपना शॉट देकर ड्यूटी निभा भर दी हो। इमरान, रणदीप हुड्डा और कंगना की बेहद कमजोर ऐक्टिंग देखकर यही लगता है जैसे इनसे डायरेक्टर ने जबरन काम कराया हो। ना जाने क्यों, डायरेक्टर इमरान हाशमी के स्टारडम वाली इमेज का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए। ठीक यही हाल संजय दत्त का भी रहा। कंगना के छोटे से किरदार को देखकर ऐसा लगता है जैसे डायरेक्टर ने उनके किरदार को फटाफट पूरा कराने के लिए उनके किरदार पर मेहनत नहीं की। टीवी चैनल की रिर्पोटर बनी नेहा धूपिया अपने रोल में जंची हैं। गोटी (नील भूपलम) और कलीम (अंगद बेदी) ने भी बस अपने किरदार को निभा भर दिया।

डायरेक्शन: इस फिल्म को देखने के बाद यकीन नहीं आता कि रेंसिल ने ही रंग दे बसंती जैसी बेहतरीन फिल्म और 24 जैसा लोकप्रिय सीरियल लिखा है। इस बार उन्होंने अपने फैंस को यकीनन निराश किया है। स्क्रिप्ट में कई कमजोर दृश्य हैं। बतौर डायरेक्टर उन्होंने कई ऐसे सीन शूट किए हैं जो ड्रामा स्टाइल लगते है। बेशक सब्जेक्ट अच्छा है और फिल्म में कॉमन मैन के भ्रष्ट सिस्टम से यकीन उठने की बात को उठाने की कोशिश को बतौर डायरेक्टर डिसिल्वा जोरदार ढंग से नहीं उठा पाए।

संगीत: इतनी छोटी सी फिल्म में ठूंसे गए गाने कहानी की रही-सही रफ्तार भी कम करने का काम करते हैं। हां, श्रृद्धा कपूर पर शूट आइटम नंबर अच्छा बन पड़ा है।

क्यों देखें: यकीनन ऐसे सब्जेक्ट पर बनी कई फिल्में आप पहले देख चुके होंगे। ऐसे में हम आपको इस फिल्म को देखने की सिफारिश नहीं करेंगे। हां, अगर संजय, इमरान और कंगना के फैंन हैं तो अपने चहेते स्टार्स की अनचाही ऐक्टिंग देखने जा सकते है

कैट हुईं खफा, सलमान ने मांगी माफी!

katrina-salman
अपनी बहन अर्पिता खान की शादी में सलमान ने मस्ती के मूड में कटरीना की टांग खिंचाई कर दी थी, लेकिन अब खबर है कि सलमान ने कैट से अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। अर्पिता की शादी में शामिल होने के बाद जब कटरीना उनके रिसेप्शन में नहीं पहुंची थीं, तभी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि कैट सलमान के मजाक पर उनसे खफा हैं, इसीलिए वह रिसेप्शन में नहीं आईं।   दरअसल, अर्पिता की शादी में जब चिकनी चमेली... गाना बजा तो सलमान ने माइक लिया और बोले, 'कटरीना कैफ, कटरीना कैफ तुम्हारा गाना बज रहा है। प्लीज स्टेज पर आओ।' इस पर कटरीना झेंप गईं और करण जौहर के पीछे छिपकर सलमान से छिपने की कोशिश करने लगीं, लेकिन सलमान ने देख लिया और बोले, 'करन, प्लीज यहां आओ और कटरीना को भी लेकर आना।'   जब कटरीना ने आने से इनकार कर दिया तो सलमान बोले, 'अच्छा ठीक है, कटरीना कैफ नहीं, कटरीना कपूर... प्लीज स्टेज पर आ जाओ।' अब कटरीना के पास मुस्कुराने के अलावा कोई चारा नहीं था। और जब वह उठकर स्टेज की ओर चलीं तो सलमान बोले, 'मैं क्या करूं...मैंने तुम्हें कटरीना खान बनने का चांस दिया था लेकिन तुमने कटरीना कपूर को चुना।'   सलमान के इस मजाक का कटरीना ने तब कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन खबर है कि कटरीना सलमान के इस व्यवहार से खफा हो गई थीं, जिस वजह से वह आयुष-अर्पिता के रिसेप्शन में भी शामिल नहीं हुई थीं, जबकि उन्हें इन्वाइट किया गया था। अब जानकारी मिली है कि सलमान खान ने खुद कटरीना के घर जाकर उनसे माफी मांगी है और सारे गिले-शिकवे भी दूर कर लिए हैं।

पापा बनने वाले हैं कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी!


भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। क्रिकेट के पिच से अलग धोनी नई उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार क्रिकेट कप्तान धोनी जल्द ही पापा बनने वाले हैं।
धोनी और साक्षी (फाइल फोटो)अंग्रेजी अख़बार द इकॉनमिक टाइम्स ने सबसे पहले ये ख़बर छापी है। क्रिकेट खिलाड़ियों के करीबी सूत्र के हवाले से दी जानकारी के अनुसार यह जानकारी उसे टीम इंडिया के एक करीबी सूत्र ने दी है। जानकारी देने वाला के खिलाड़ियों से करीबी संबंध हैं और कई खिलाड़ियों का मार्केटिंग एजेंट भी है। खबर के अनुसार, साक्षी की प्रेगनेंसी का यह चौथा महीना है। 
खबर के अनुसार अगले साल धोनी के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। वैसे कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि धोनी इस साल के अंत तक पिता बन सकते हैं पर अखबार ने इन दावों को गलत बताया है। इससे पहले भी कई बार मीडिया में इस तरह की अफवाह आई थी कि धोनी पिता बनने वाले हैं। पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछे जाने पर धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा था कि प्रैक्टिस तो कब से कर रहे हैं, सक्सेसफुल डिलिवरी का इंतजार है। धोनी और साक्षी की शादी 2010 में हुई थी।

टला Ind v/s Aus ब्रिसबेन टेस्ट, 4 खिलाड़ियों ने किया खेलने से इनकार


फोटो - प्रेस को संबोधित करते हुए रो पड़े माइकल क्लार्क।
 
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इंडिया के खिलाफ ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट मैच को टाल दिया है। यह मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाना था, लेकिन फिलिप ह्यूज की मौत के चलते इसे टालने का फैसला किया गया है। 'द ऑस्ट्रेलियन' अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेजबान टीम के सीनियर खिलाड़ी शेन वॉटसन, डेविड वॉर्नर और ब्रैड हैडिन ने पहला टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी मानसिक स्थिति फिलहाल प्रतियोगी क्रिकेट खेलने की नहीं। 
 
बीसीसीआई इस मुश्किल घड़ी में 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया' के साथ है और हर निर्णय को सहर्ष स्वीकार किया है। ह्यूज का अंतिम संस्कार 3 दिसंबर को उनके होमटाउन मैक्सविले में होगा।
फिलिप ह्यूज मूलतः मिड-नॉर्थ कोस्ट स्थित मैक्सविले के रहने वाले थे। उन्हें अंतिम विदाई उनके होम टाउन में ही दी जाएगी। टीम के सीनियर खिलाड़ी ह्यूज की अंतिम यात्रा में शामिल होना चाहते हैं। इसी वजह से पहला टेस्ट पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर नहीं हो पाएगा।

कब हो सकता है ब्रिसबेन टेस्ट?
रिपोर्ट के मुताबिक यदि खिलाड़ी 4 दिसंबर का टेस्ट खेलने से मना करते हैं, तो ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन टेस्ट को दूसरे व तीसरे मैच के बीच शेड्यूल करेगा। टूर का दूसरा टेस्ट 12 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, वहीं तीसरा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा। इस बीच जो 10 दिन का समय है, उसी में ब्रिसबेन टेस्ट को शेड्यूल किया जाएगा।

खेलने का स्थिति में नहीं खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी सदस्य शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शोक सभा के लिए एकत्रित हुए थे। वहां कप्तान माइकल क्लार्क ने सभी को संबोधित किया। क्लार्क ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, "टेस्ट खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन, ब्रैड हैडिन और नाथन लियोन मैदान पर उपस्थित थे, जब ह्यूज के साथ वह घातक हादसा हुआ। वे मैदान से लेकर अस्पताल तक ह्यूज के साथ ही रहे। इस घटना ने उन्हें अंदर से हिला कर रख दिया है। इस गहरे शोक ने उनके अंदर क्रिकेट खेलने की इच्छा को कम कर दिया। इस हादसे से उबरने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए।" मीडिया से बात करते समय खुद कप्तान क्लार्क भी भावुक नजर आए। वे बार-बार टिशू पेपर से आंसू पोंछ रहे थे। 

इन प्राइवेट कंपनियों में हैं जॉब्स के मौके, APPLY करने के लिए पढ़ें




पटना डेस्क। अगर आप स्किल्ड हैं और आपके पास प्रोफेशनल डिग्री है तो आपके लिए बहुत सारे रोजगार हैं। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक कर, आप प्राइवेट क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण नौकरियों की सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इन नौकरियों के लिए कैसे अप्लाइ करनी है इसकी सूचना आखिरी स्लाइड पर है। यह भी पढ़ें, मिसाल है ये शख्स, छोटी उम्र में बिना डिग्री के जमाया करोड़ों का बिजनेस



आई एनर्जाइजर
पद : टीम लीडर
कार्यक्षेत्र : प्रदर्शन क्षमता का मैनेजमेंट करना, क्लाइंट के साथ प्रभावी संपर्क करना और लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करना
योग्यता : आगे बढ़कर कर टीम मैनेजमेंट की क्षमता को बढ़ाना और सभी को प्रोत्साहित करना
अनुभव: 2-7 वर्ष
स्थान : नोएडा
जॉब आईडी : 120214000405



सीएमएस इंफो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड
पद : डेस्कटॉप इंजीनियर
कार्यक्षेत्र : इंस्टॉलेशन, कॉन्फिगरेशन, प्रशासन और समस्या निवारण से संबंधित कार्य करना
योग्यता : लाइनेक्स, विंडोज और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म में तकनीकी सहयोग प्रदान करना
अनुभव : 1-3 वर्ष
स्थान : रांची
जॉब आईडी : 101114003764


स्मार्ट अर्न मैथड्स
पद : पीएचपी डेवेलपर
कार्यक्षेत्र : पीएचपी, वर्डप्रेस और मायएसक्यूएल में काम करना
योग्यता : पीएचपी टेक्नोलॉजी में काम का अनुभव
अनुभव : 1-3 वर्ष
स्थान : गुड़गांव
जॉब आईडी : 131114000508


मॉस्टेक सॉफ्टवेयर्स प्राइवेट लिमिटेड
पद : सेल्स मैनेजर
कार्यक्षेत्र : स्थानीय मार्केट में प्रोजेक्ट सोर्सिंग के साथ वेब एप्लिकेशन की डायरेक्ट सेल करना
योग्यता : कम्प्यूटर और इंटरनेट की जानकारी, बहुमुखी प्रतिभा और टीम भावना होनी चाहिए
अनुभव : 1-2 वर्ष
स्थान : पटना
जॉब आईडी : 101114003980


बिड़लासॉफ्ट (इंडिया) लिमिटेड
पद : फाइल मेकर डेवलपर
कार्यक्षेत्र : टीम को तकनीकी और फंक्शनल तरीके से लगातार मेंटर करना, प्रोजेक्ट को समय पर समाप्त करने की जिम्मेदारी लेना
योग्यता : फाइल मेकर का अनुभव, पीएचपी पर काम का अनुभव होना चाहिए
अनुभव: 3-5 वर्ष
स्थान : नोएडा
जॉब आईडी : 131114900796



सनड्योटा न्यूमैनडिस फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड
पद : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
कार्यक्षेत्र : डॉक्टर, रिटेल कैमिस्ट को उत्पाद के प्रमोशन के लिए बाजार अनुसार रणनीति बनाना
योग्यता : किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से डीफार्मा/ बीएससी साथ में फार्मा संबंधी उत्पाद को बेचने का अनुभव
अनुभव: 0-4 वर्ष
स्थान : रांची
जॉब आईडी : 101114004335


सोनाली ऑटोज
पद : फील्ड सेल्स कंसल्टेंट
कार्यक्षेत्र : ग्राहकों से मिलना, कस्टमर रिकॉर्ड पूरे करना और उन्हें सही प्रकार से व्यवस्थित करना, ग्राहकों की शिकायतों और अनुरोधों को समझना उन्हें हल करना
योग्यता : फाइनेंस की प्रभावी और सटीक गणना करने और समस्या निदान की क्षमता होनी चाहिए
अनुभव : 1-3 वर्ष
स्थान : पटना
जॉब आईडी : 121114002206



मुथूट फाइनेंस लिमिटेड
पद : अकाउंट असिस्टेंट
कार्यक्षेत्र : नियत टार्गेट्स को हासिल करना, ग्राहकों के केवायसी प्रोफाइल को पूरा करना और कोलैटरल सिक्योरिटीज और डॉक्यूमेंटेशन का सत्यापन और मूल्यांकन करना
योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, एमएस ऑफिस, इंटरनेट और ईमेल की जानकारी
अनुभव : 0-3 वर्ष
स्थान : पटना
जॉब आईडी : 131114000262



मल्टीप्लेक्स ग्रुप
पद : बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर
कार्यक्षेत्र : फील्ड का निरीक्षण करना, किसानों को ट्रेनिंग देना, उत्पाद की कैम्पेनिंग और किसानों को खेती की समस्याओं के प्रति शिक्षित करना
योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट/ एंटोमोलॉजी या पैथोलॉजी में पीएचडी साथ ही विकास और खेती संबंधी
कार्यों का अनुभव अनुभव : 2-7 वर्ष
स्थान : पटना
जॉब आईडी : 110812002149


जोल्ट इंफो सोल्यूशन्स
पद : नेटवर्क इंजीनियर
कार्यक्षेत्र : नेटवर्क कनैक्टिविटी और वर्कस्टेशन हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर संबंधी इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, सपोर्ट संबंधी कार्य करना और समस्या निवारण करना
योग्यता : लाइनेक्स की जानकारी के साथ डेस्कटॉप सपोर्ट और ट्रबलशूटिंग का अनुभव
अनुभव : 1-2 वर्ष
स्थान : रांची
जॉब आईडी : 121114004334



फर्नीचर वर्ल्ड
पद : एग्जीक्यूटिव
कार्यक्षेत्र : रिटेल सेल्स के लिए ग्राहकों से संपर्क स्थापित करना, सेल्स का फॉलोअप रखना और रोजाना के काम का प्रबंधन करना
योग्यता : मजबूत एनालिटिकल और तकनीकी स्किल्स के साथ अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल भी आवश्यक
अनुभव : आवश्यक नहीं
स्थान : रांची
जॉब आईडी : 111114004004


डॉ रेड्‌डीज फाउंडेशन
पद : हॉस्पिटैलिटी ट्रेनर
कार्यक्षेत्र : आवेदकों को ट्रेनिंग प्रदान करना और सीखने के लिए जरूरी सुविधा मुहैया करवाना, साथ ही उन्हें नौकरी के काबिल बनाने के लिए जरूरी गुणों का विकास करना
योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट या डिप्लोमा
अनुभव : 0-3 वर्ष
स्थान: रांची
जॉब आईडी : 131114003329








Friday, November 28, 2014

Phil Hughes passes away following neck injury


Once compared to the great Donald Bradman, Australia Test cricketer Phillip Hughes passed away today in Sydney following a fatal injury he had incurred in a Sheffield Shield match on Tuesday. Hughes would have turned 26 on Sunday.

During this game for South Australia against New South Wales, Hughes was batting on 63 when he was struck on neck by a bouncer from pace bowler Sean Abbott. Hughes stood dazed for a few moments before falling face first to the pitch. He did not gain consciousness again.

"It is my sad duty to inform you that a short time ago Phillip Hughes passed away," Australian team doctor Peter Brukner said in a statement.

"He never regained consciousness following his injury on Tuesday," added Brukner. "He was not in pain before he passed and was surrounded by his family and close friends. As a cricket community we mourn his loss and extend our deepest sympathies to Phillip's family and friends at this incredibly sad time."

"Phillip took the blow at the side of the neck and as a result of that blow his vertebral artery, one of the main arteries leading to the brain, was compressed by the ball," Brukner said on Thursday. "That caused the artery to split and for bleeding to go up into the brain. He had a massive bleed into his brain. This is frequently fatal at the time.

Australia captain Michael Clarke, a friend to Hughes, read out a statement by Hughes' family. "We're devastated by the loss of our much-loved son and brother Phillip," Clarke said, struggling to control his emotions. "Cricket was Phillip's life, and we as a family shared that love of the game with him .... We love you."

The cricketing community had been hoping for Hughes to regain consciousness Earlier in the day, Australian radio broadcaster Alan Jones had revealed that Hughes' condition was extremely serious. Jones said, "Hughes is breathing only with the assistance of medical technology and his condition is much more serious than anyone had imagined after damaging a major artery in the back of his head."

BATTING PRODIGY

2009, Durban: The youngest to score two hundreds in a TestHughes, who played 26 Tests and 25 ODIs for Australia, grew up on a banana farm in Macksville, NSW, developing his own unique technique that helped him score tonnes of runs through the off-side and down the ground but left him suspect against the rising delivery – a weakness that would cost him his life.

ALSO SEE: A walk through Hughes' career

Hughes made his Test debut in 2009 against South Africa, making a duck and a match-winning 75 at the Wanderers. In the next game of that series, the left-hander would create history. Aged 20 years and 98 day, Hughes scored 115 and 160 in that game, becoming the youngest Test cricketer to score twin hundreds in a game.

Those who had seen his rise were not surprised. At the 40-game mark in his First Class career, Hughes’ tally of 3882 runs was second only to Donald Bradman’s 4922 in Australian cricket.

Hughes couldn’t hold on to his spot in the Australia team. In his last comeback, he had made 81 in the Ashes Test at Nottingham, leading a stunning Australia fightback in the company of the teenaged Ashton Agar who had scored 98 on debut. Their tenth-wicket partnership of 163 set a new Test record. But he followed up that score with 1, 1, and 0, and lost favour with the selectors.

His ODI career had begun in a similar style albeit over three years after his Test debut, in January 2013. He made 112 on debut against Sri Lanka. Twelve days later, he bettered that with an unbeaten 138 against the same team. But a string of small scores later, he lost his opening position. His last game for Australia was on October 5 this year when he made 5 against Pakistan in Abu Dhabi. He had earned that comeback on the basis of a performance in July when he had scored 202 in a one-day game for Australia A against South Africa A. He is the first Australian to score a one-day double.

Hughes was expected to earn a Test recall next week against India in Australia captain Michael Clarke's place. Since his head injury, Clarke, a friend to Hughes, barely left his side at the hospital.

QUESTIONS ABOUT AMBULANCE SERVICE RAISED

Aged 11, growing up on his banana farm in Macksville.Questions about the response time of ambulances dispatched to the stadium were also raised.
The head of New South Wales Ambulance was to be hauled before the state health minister Jillian Skinner on Thursday after the ambulance authority issued conflicting statements about their response times.
The arrival of the first ambulance took 15 minutes, NSW Ambulance clarified in a statement on Wednesday.

The state's median response time for the highest priority "life-threatening cases" was just under eight minutes in 2013-14, according the authority's statistics.

"Due to the conflicting information distributed today by NSW Ambulance regarding (Tuesday's) response to the Sydney Cricket Ground, I will be meeting with NSW Ambulance Commissioner Ray Creen tomorrow to discuss the circumstances surrounding the incident," Skinner said.

ABBOTT GETS COUNSELLING

Abbott, the 22-year-old NSW pacer, has been receiving plenty of support and counselling from colleagues, friends and family. Abbott, whose bouncer felled Hughes, was reportedly good friends with the deceased batsman. He was one of the first to rush to Hughes after the injury and cradled his head as he slipped into unconsciousness.

The CEO of the Australia Cricketers' Association, Alistair Nicholson said, "Abbott has got a lot of support around him from his team-mates and also the counselling services. He's someone who we're monitoring closely and we know he's got a lot of support around him."

Abbott had visited the venue of the incident with Hughes, the Sydney Cricket Ground, on Wednesday along with his team-mates. All Shield games were abandoned following Hughes' injury. Australia are slated to host India in a four-Test series starting December 4. It is likely that Hughes' death will adversely impact those fixtures.

नई ऑल्टो के10



इंडिया की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार की खबर देने के बाद अब हम आपके सामने नई ऑल्टो के10 की टेस्ट ड्राइव रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। हमने इसके AMT मैनुअल दोनों वैरियंट्स की टेस्ट ड्राइव करने पता लगाया कि नई ऑल्टो में क्या है खास :

लुक्स के मामले में यह पुरानी के10 से बिल्कुल अलग दिखती है, एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों बिल्कुल नए हैं। कार के फ्रंट और बैक में क्रोम प्लेट्स देकर इसे थोड़ा रिच लुक देने की कोशिश की गई है। लेकिन पहली नजर में यह ऑल्टो 800 की तरह ही नजर आती है। मारुति के डिजाइनर्स अगर इसके लुक्स तो थोड़ा और डिफरेंट बनाने की कोशिश करते तो बेहतर होता। हालांकि हमारी यह शिकायत कार के अंदर बैठते ही दूर हो गई क्योंकि इसका इंटीरियर न सिर्फ फ्रेश दिखता है बल्कि इस लेवल की कार के हिसाब से काफी खूबसूरत भी है। इसकी लंबाई पुरानी कार की तुलना में करीब 75 एमएम कम है लेकिन इसका असर लेग रूम पर नहीं पड़ा है। 15 एमएम चौड़ाई और ऊंचाई भी बढ़ाई गई है। तीन लोगों के बैठने के लिए अभी भी दिक्कत है लेकिन हेड रूम काफी अच्छा मिल रहा है। एक अच्छी हाइट के ड्राइवर को इसे चलाने में दिक्कत महसूस नहीं होगी।

डैश बोर्ड के डिजाइन में यूटिलिटी का ध्यान रखा गया है। सेंट्रल कंसोल स्टोरेज बॉक्स, फ्रंट कंसोल कप होल्डर, फ्रंट डोर पॉकेट जैसे यूटिलिटी स्पेस काम के हैं। प्यानो फिनिश म्यूजिक सिस्टम न सिर्फ खूबसूरत दिखता है बल्कि कार के इंटीरियर को महंगी कारों वाला टच भी देता है, साउंड क्वॉलिटी भी ठीकठाक है। टॉप वैरियंट VXi में एसी, पावर स्टियरिंग, इंटरनली एडजस्टेबल ORVM जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें ड्राइवर एयरबैग, कीलेस एंट्री और फॉग लैंप अपग्रेड करने का भी ऑप्शन है। लेकिन एक चीज जो हमें खली वो बेस और मिड वैरियंट में लेफ्ट साइड के रियर व्यू मिरर (ORVM) का न होना। सेफ ड्राइविंग के लिहाज से यह बेहद बेसिक फीचर है।

अब इंजन की बात करते हैं। इसमें 998 सीसी का के-नेक्स्ट पेट्रोल इंजन लगा है जो तकरीबन 67 बीएचपी की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन अपनी क्षमता पहले ही साबित कर चुका है। कार का वजन भी कम है जो इसे एक फन ड्राइविंग वाली जिपी कार में तब्दील करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के गियर रेश्यो में बदलाव किया गया है जो इसे न सिर्फ शहरी ट्रैफिक के लिए ज्यादा स्मूद बनाता है बल्कि हाइवे पर भी यह खूब जमकर भागती है। हिमाचल प्रदेश के शुरुआती पहाड़ी इलाकों की चढ़ाई के दौरान भी हमें पावर की कमी महसूस नहीं हुई। माइलेज कंपनी 24.07 kmpl का क्लेम कर रही है।

AMT : सुपर कंफर्टेबल ड्राइव

ऑल्टो जैसी एंट्री लेवल कार में ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) देकर मारुति ने कम बजट रखने वालों को भी ऑटोमेटिक कार का कंफर्ट ऑफर किया है। माइलेज इसका मैनुअल जितना ही है। इसकी तकनीक भले ही अलग हो लेकिन कंफर्ट यह पूरी तरह से एक ऑटोमेटिक कार का ही देती है। बस गियर लीवर को ड्राइव मोड में डालिए और ड्राइव पर मजा लीजिए। AMT का असली सुख तब मिलता है जब आप ट्रैफिक में फंसते हैं। क्लच दबाने और बार-बार गियर चेंज करने के झंझट के अलावा गाड़ी बंद होने की टेंशन भी आपको नहीं लेनी पड़ती। शहरी ट्रैफिक के लिए तो यह तकनीक एक वरदान की तरह है। इसमें मैनुअल गियर चेंज करने का भी ऑप्शन है। आप चाहें तो मैनुअल मोड में अपनी जरूरत के हिसाब से गियर चेंज कर सकते हैं लेकिन क्लच दबाने की टेंशन यहां भी नहीं लेनी पड़ती।

मोटामोटी तौर पर

इंजन : 998 सीसी

पावर : 68 बीएचपी

टॉर्क : 90 एनएम

संभावित कीमत : 2.9 से 3.7 लाख रुपये

न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो



1. महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया है। हमने इसकी टेस्ट ड्राइव करके पता लगाया कि कितनी बेहतर हुई है यह गाड़ी:

2. महिंद्रा के डिजाइनर्स ने नई स्कॉर्पियो के फ्रंट और रियर को बिल्कुल नया स्टाइल देने की कोशिश की है। खासतौर पर नई ग्रिल, मस्कुलर बंपर और प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स से लैस नई हेडलाइट्स इसे काफी हद तक प्रीमियम एसयूवी वाला लुक देती हैं।

3. गाड़ी में बैक में ब्लैक क्लैडिंग देकर इसे यूथफुल बनाने की कोशिश की गई है। हालांकि इस पर मिक्स्ड रिऐक्शन मिल रहे हैं।

4. साइड के लुक्स में कोई खास बदलाव नहीं है। हमारा मानना है कि अगर पिछले गेट पर स्पेयर वील लगाने का भी ऑप्शन होता तो रेट्रो लुक चाहने वालों को यह विकल्प पसंद आता। ओवरऑल डिजाइन में नयापन है, इसका साइज भी इसकी रोड प्रेजेंस को और ग्रैंड बनाता है।'

5. डैशबोर्ड, स्टीरिंग को पूरी तरह से बदलकर इसकी इंटीरियर को भी फ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है, अंदर भी आपको अब ज्यादा प्रीमियमनेस का अहसास होता है। लेकिन ओवरऑल फिट फिनिश और इस्तेमाल की गई प्लास्टिक क्वॉलिटी को और बेहतर बनाया जा सकता था।

इंडियन रोड्स की शान 5 अफोर्डेबल क्रूजर बाइक्स

दुनिया के सबसे बड़े टू-वीलर मार्केट्स में से एक भारत में पिछले कुछ सालों में बाइक्स को लेकर लोगों का नजरिया बदला है। जो लोग काफी ज्यादा और रेग्युलरली ट्रैवल करते हैं, उनके लिए बाइक्स में क्रूजर्स से बेहतर ऑप्शन हो ही नहीं सकता। यदि आप भी एक क्रूजर बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो इसमें हम आपकी एक अच्छी क्रूजर चुनने में मदद कर सकते हैं। क्लिक करें, और जानें भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाली 5 अफोर्डेबल क्रूजर बाइक्स के बारे में:

Happy New Year 2014 HD Video


2015 में बंद हो जाएगा आईफोन 5C का प्रोडक्शन: रिपोर्ट

एप्पल का सबसे सस्ता और कलरफुल फोन आईफोन 5C अब जल्द ही बंद होने वाला है। उम्मीद से कम सेल्स होने के कारण अब कंपनी 2015 में इस फोन का प्रोडक्शन बंद कर देगी। ताईवान इंडस्ट्रियल और कमर्शियल टाइम KGI सिक्युरिटीज की एक नई रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। 2015 की शुरुआत में ही आईफोन 5C का प्रोडक्शन बंद हो जाएगा। KGI सिक्युरिटीज के एनालिस्ट मिंग ची कूओ ने कहा है कि एप्पल आईफोन 5C और 4S को प्रमोशन्ल प्लैन्स अगले साल से बंद हो जाएंगे। आईफोन के इन दोनों मॉडल्स के बंद होने के बाद सभी आईफोन्स टच सेंसर आईडी के साथ आएंगे। 


फोटोग्राफी के शौकीनों के काम आ सकती हैं ये 5 फोन-कैमरा Accessories

फोन कैमरा की बढ़ती लोकप्रियता और सेल्फी ट्रेंड के कारण ज्यादातर स्मार्टफोन मेकर अब नए स्मार्टफोन्स में बेहतर कैमरा फीचर्स दे रहे हैं। इसी के साथ, कई फोन कैमरा एक्सेसरीज भी बाजार में उपलब्ध हैं। इन एक्सेसरीज की मदद से आसानी से बेहतर एंगल के साथ फोटोज खींची जा सकती हैं। मोबाइल फोटोग्राफी का एक्पीरियंस बढ़ाने के लिए इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जा सकता है। go4itzone.blogspot.in आपको बताने जा रहा है ऐसी ही 5 स्मार्टफोन कैमरा एक्सेसरीज के बारे में। 

1. पोर्टेबल ट्रायपॉड-

मोबाइल फोटोग्राफी में और क्वालिटी बढ़ाने के लिए यूजर्स पोर्टेबल ट्रायपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में मोबाइल कम्पैटिबल छोटे ट्रायपॉड्स भी उपल्बध हैं। ये आउटडोर और इनडोर दोनों लोकेशन पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। एक्शन फोटोग्राफी के लिए ये अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। ऊपर फोटो में गोरिल्लापॉड ग्रिप टाइट स्टैंड दिया गया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 500 रुपए से शुरू है। 


2. कैमरा के लिए ब्लूटूथ रिमोट-

कई बार एक हाथ से फोन पकड़ कर फोटो क्लिक करना थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। सेल्फी स्टिक भी कुछ लोगों के लिए झंझटभरी साबित हो सकती है। ऐसे में ब्लूटूथ कैमरा रिमोट यूजर्स के काम आ सकता है। 

सबसे अच्छी बात ये है कि इससे फोटो खींचने के लिए यूजर्स को स्मार्टफोन अपने हाथ में नहीं लेना होगा। ब्लूटूथ रिमोट में सेल्फ टाइमर भी सेट किया जा सकता है। ये एंड्रॉइड और iOS दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सपोर्ट करता है। 


3. क्लिप ऑन कैमरा लेंस-

भले ही आपका फोन बेहतर कैमरा के साथ आया है फिर भी फोटो क्वालिटी बढ़ाने के लिए एडिश्नल कैमरा लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। पोर्टेबल कैमरा लेंस क्लिप आसानी से फोन के लेंस में अटैच की जा सकती है। इसकी मदद से यूजर्स वाइड एंगल फोटोज और हाई-रेजोल्यूशन फोटोज खींच सकते हैं। 


4. कैमरा लेंस-

छोटे कैमरा क्लिप लेंस की जगह अगर आप डिटेल्ड फोटोज खींचना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से कैमरा लेंस का उपयोग भी किया जा सकता है। ऐसे में HTC का RE कैमरा या सोनी का लेंस कैमरा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यूजर्स के लिए ये फोन कैमरा के साथ कम्पैनियन लेंस की तरह काम कर सकते हैं। सोनी ने भी अपने डिवाइसेस के साथ एडिश्नल कैमरा लेंस लॉन्च किया है। 



5. सेल्फी स्टिक-

अगर आपको सेल्फी खींचने का शौक है तो सेल्फी स्टिक या सेल्फी मोनोपॉड आपके काम आ सकती है। इसकी कीमत 600 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक हो सकती है। इस स्टिक की मदद से यूजर्स एक्स्ट्रा क्लोज अप लेने से बच सकते हैं। इसके अलावा, कैमरा फ्रेम और सेल्फी में कई लोग आ सकते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में वाइड एंगल लेंस फ्रंट कैमरा नहीं है तो भी ये सेल्फी स्टिक काफी काम आ सकती है।


Thursday, November 27, 2014

(लुमिया 535 (लेफ्ट) और लुमिया 730)

माइक्रोसॉफ्ट ने अब अपना लो बजट सेल्फी फोन लुमिया 535 भारतीय मार्केट में 9199 रुपए की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। गौरतलब है कि सितंबर में लॉन्च हुए लुमिया 730 में भी इसी फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया गया था। ये मिड-रेंज सेल्फी फोन है।

लुमिया 535 और लुमिया 730 दोनों ही एक जैसे फ्रंट कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं अगर आपको सेल्फी फोन लेना है तो दोनों ही बेहतर क्वालिटी के साथ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले गैजेट्स हैं। एक की कीमत 9199 रुपए है तो एक की 14918 रुपए। अगर आप इन दोनों में से एक फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों गैजेट्स के बीच का फर्क। 

bharat swachata abhiyan

''हम सब महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें''

he wisdom quote by Father of nation Mahatma Gandhi “I will not let anyone walk through my mind with their dirty feet” has a deep meaning which was understood by the Indian prime minister Shri Narendra Modi who called nation’s public to contribute hole heartedly in the campaign started by him - Swachata Abhiyan in India. He asked everyone to fulfill Mahatma Gandhi’s vision of clean India – Swachh Bharat. The president also urged citizens of nation to make the cleanliness campaign a huge success.
Swachata Abhiyan in India is the biggest ever cleanliness drive organized by any Indian government. The cleanliness initiative by the PM and supported by the citizens made Swachata Abhiyan in India a success.
Swachata Bharat Abhiyan was launched on Gandhi Jayanti and both Prime Minister and President of India called upon every citizen of the country to make this a success. PM Narendra Modi participated in the cleanliness drive along with the workers of NDMC on 1st October, actively with great enthusiasm. All the states of the nation join hands as PM Modi launches country’s biggest cleanliness drive Swachata Abhiyan in India. The PM urged each citizen to devote 100 hours annually to the Swachata Bharat mission. The employees of different offices were asked to clean the surrounding and working premises. The famous Bollywood actor Amir Khan shared stage with the prime minister to launch the drive. Many school children, government officials and millions of citizen of different states and villages contributed in the campaign by picking brooms and dustbins making Swachata Abhiyan in India a huge success. The campaign gave message about cleanliness and make ordinary people aware of their role in keeping their surrounding clean along with their home. The nationwide campaign launched by the Prime Minister on Gandhi Jayanti aims to clean up India in coming five years. Many politicians came out to sweep streets and make country a clean place to live. Many politicians praised Prime Minister Narendra Modi's 'Swachh Bharat' campaign along with foreign countries.
The Prime Minister Modi on the 145th birth anniversary of Mahatma Gandhi launched another new Yojana in the country - a massive campaign Clean India or Swatch Bharat. He called upon media and all celebrities to make campaign huge success by bringing awareness. The new Yojanas in India started by him like Clean India Pledge and Jan Dhan Yojna will sure bring change in our country.